आश्रम 3 के आते ही बॉबी देओल ने शेयर किया आश्रम 4 का टीजर, देखें क्या है खास

बॉबी देओल की पॉप्युलर वेब सीरीज एक बदनाम… आश्रम की तीसरी किस्त आ चुकी है। इसके साथ ही शुक्रवार को इसके सीजन 4का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है

बॉबी देओल की पॉप्युलर वेब सीरीज एक बदनाम… आश्रम की तीसरी किस्त आ चुकी है। इसके साथ ही शुक्रवार को इसके सीजन 4का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। टीजर करीब 1मिनट का है। इसमें बॉबी देओल खुद को भगवान बता रहे हैं। वहीं त्रिधा चौधरी की थोड़ी सी झलक दिखाई दी है। वहीं टीजर में पम्मी पहलवान यानी अदिति पोहनकर ने लोगों का ध्यान खींचा। पम्मी बाबा के आश्रम में वापस आ गई है और बाबा के जाल में फंसी दिख रही है। वहीं सब उसे समझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं और वापस जाने को बोल रहे हैं।

बॉबी देओल और एमएक्स प्लेयर ने आश्रम 3की स्ट्रीमिंग के साथ आश्रम 4का टीजर शेयर कर दिया है। कैप्शन के साथ लिखा है, बाबा अंतर्यामी हैं, वो आपके मन की बातें जानते हैं इसलिए आश्रम 3 के एपीसोड्स के साथ आश्रम 4 की झलक भी साथ लाए हैं। टीजर की शुरुआत में बॉबी देओल निराला बाबा के रूप में दिखाई दे रहे हैं और उनके जयकारे लगाए जा रहे हैं। इसके बाद वह बोलते हैं, भगवान हम हैं, तुम्हारे कानों से ऊपर स्वर्ग बनाया है मैंने, भगवान को कैसे अरेस्ट कर सकते हो। टीजर में पम्मी पहलवान की आश्रम में वापसी दिखाई गई है। वह दुलहन बनती भी दिख रही हैं।

टीजर पर लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, जैसे सीजन 1और 2 2019में बैक टु बैक शूट कर लिया था, अब इन लोगों ने सीजन 3और 4शूट कर लिया है। गुड जॉब। कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि सीजन 4भी आ रहा है, हमें तो लगा था कि सीजन 3ही आखिरी होगा।

calender
03 June 2022, 07:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो