Tunisha Sharma Funeral: पंचतत्व में विलीन हुआ तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर, मां का रो-रोकर बुरा हाल

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा पंचत्व में विलीन हो गईं। उनका अंतिम संस्कार मीरा रोड स्थित श्मशान घाट में 27 दिसंबर को किया गया।

Tunisha Sharma Funeral: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा पंचत्व में विलीन हो गईं। उनका अंतिम संस्कार मीरा रोड स्थित श्मशान घाट में 27 दिसंबर को किया गया। तुनिषा शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए परिवार के अलावा टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां और अन्य करीबी लोग पहुंचे थे। अभिनेत्री की मां ने अपना रो-रोकर बुरा हाल कर लिया है। प्यार में मिले दर्द के सामने आज एक हंसती खिलखिलाती शख्सियत हार गई। तुनिषा को मुखाग्नि दे दी गई है। आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था।

अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की उम्र मात्र 20 साल थी। वह इतने काम उम्र में अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी को इतना आसानी से नहीं मिल जाता है। चुलबुली शख्सियत वाली तुनिषा के लिए टूटे रिश्ते के दर्द को संभालना इतना मुश्किल हो गया कि उसने बिना कुछ सोचे समझे अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया। तुनिषा के पिता नहीं थे जिस कारण से उनकी मां के लिए उनकी बेटी ही उनका सहारा थी। अब जब वो नहीं हैं तो उनकी मां खुद को संभाल नहीं पा रही हैं। तुनिषा की मां पूरी तरह से टूटकर बिखर गईं हैं। 

तुनिषा के जानने वालों का कहना है कि वो हमेशा हंसती और खिलखिलाती रहती थी। लेकिन जिस तरह का कदम उन्होंने उठाया वो कई सवाल खड़े करती है। पहला सवाल तो ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने जिंदगी से हार मान लीं! दूसरा सवाल ये भी है कि क्या कुछ महीने का प्यार 20 साल मां-बाप से मिले प्यार पर इतना भारी पड़ गया कि अपनी मां को बेसहारा छोड़कर वो चली गई।

अंतिम संस्कार देख बेहोश हुईं मां

गोड़देव शमशान घाट में मामा ने तुनिषा का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान अपनी इकलौती बेटी को देख मां रो-रोकर बुरा हाल था और वह बेहोश भी हो गईं, जिन्हें परिवार के लोगों ने संभाला रहे है। 

तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर इस वक्त उनके घर पर है। एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार गोड़देव शमशान भूमि में होगा। जो उनकी बिल्डिंग से महज़ 1 किलोमीटर की दूरी पर है।

calender
27 December 2022, 04:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो