बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज हुई अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर फैंस को बताया अपना हाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) बीते कुछ दिनों से बड़े पर्दे से गायब हैं, हालांकि इस बीच सोशल मीडिया के जरिए उनकी खोज-खबर फैंस को मिल ही जाती है। दरअसल, इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां से अक्सर अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं। वहीं बीते रोज एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी तबीयत का हाल बताते हुए एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल में नजर आईं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) बीते कुछ दिनों से बड़े पर्दे से गायब हैं, हालांकि इस बीच सोशल मीडिया के जरिए उनकी खोज-खबर फैंस को मिल ही जाती है। दरअसल, इलियाना डिक्रूज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां से अक्सर अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं। वहीं बीते रोज एक्ट्रेस ने फैंस को अपनी तबीयत का हाल बताते हुए एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल में नजर आईं।

दरअसल, अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों बीमार हैं और खराब सेहत के चलते वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में इलियाना ने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ कंडिशन की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। बता दें कि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम की स्टोरी में अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी सेहत के बारे में मुझे मैसेज करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं आप सभी के स्नेक की आभारी हूं और आपको भरोसा दिलाती हूं कि मैं अब बिल्कुल ठीक हूं, मुझे सही वक्त पर अच्छी मेडिकल केयर मिल गई’।

बता करें वर्क फ्रंट की तो इलियाना डिक्रूज बीते कुछ सालों से बॉलीवुड से दूर हैं। बता दें कि इलियान आखिरी बार अजय देवगन स्टारर फिल्म 'बादशाहो' में नजर आई थी। गौरतलब है कि फिल्म इलियाना ने साल 2006 में तेलुगू फिल्म देवदासु से अपनी फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद रणबीर कपूर स्टारर फिल्म बर्फी से इलियाना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा, जोकि काफी सफल साबित हुई है। इसके बाद इलियाना ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मैं तेरा हीरो’ और ‘रुस्तम’जैसी फिल्मों नजर आईं।

वहीं साल 2017 में इलियाना डिक्रूज उस वक्त खबरों में आई थी, जब उन्होनें सोशल मीडिया पर ये स्वीकार किया था कि वो बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर से पीड़ित हैं। एक्ट्रेस ने बताया था इस बीमारी के चलते उन्हें आत्महत्या करने के ख्याल तक आए थे। मालूम होकि बॉडी डिस्मॉर्फिक में लोगों को अपने शारीरिक बनावट और सुंदरता को लेकर मन में कुंठा पैदा होने लगती है,जो बाद में मानसिक विकार में तब्दील हो जाता है। वहीं इलियाना ने अपनी इस बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात की और फैंस को इससे निपटने के कारगर तरीके भी बताए। 

calender
30 January 2023, 06:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो