Bollywood Dabangg Salman Khan Murder Planning।। कपिल पंडित देने वाला था साजिश को अंजाम

Bollywood Dabangg Salman Khan Murder Planning।। कपिल पंडित देने वाला था साजिश को अंजाम

calender

Bollywood Dabangg Salman Khan Murder Planning: बॉलीवुड के दंबग को मारने की साजिश लॉरेंस रच रहा था उन्हीं के फार्म हाउस में...लम्बे समय से कर रहा था अच्छे से होमवर्क...उनको मारने की साजिश उन्हीं के घर में...जी, सलमान खान को मारने के लिए लॉरेंस 4 बार प्लानिंग कर चुका है... इसके लिए उसने राइफल तक खरीदी...इसके लिए लॉरेंस ने शूटर संपत नेहरा को 2018 में सलमान को मारने के लिए मुंबई तक भेजा... सलमान संपत के पिस्टल की रेंज से काफी दूर रह गए... ऐसे में वो मार नहीं पाया... बाद में ज्यादा रेंज वाली एक राइफल चार लाख रुपए में खरीद कर संपत को दी गई... वो सलमान को मार पाता, उससे पहले ही पकड़ा गया...

इसके बाद लॉरेंस ने चुना कपिल पंडित को सलमान को मारने के लिए...उसने भी दो बार कोशिश की पर उसकी कोशिशें नाकाम रही...दरअसल, मूसेवाला के मर्डर से पहले ही सलमान को मारने की साजिश रची जा चुकी थी...लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए पूरी प्लेंनिग कर ली थी वो भी मूसेवाला की हत्या करने से पहले... प्लान A के फेल हो जाने के बाद गैंग ने प्लान B तैयार किया था सलमान को मारने के लिए...

इस प्लान को गोल्डी बराड लीड कर रहा था, गोल्डी ने सलमान को मारने के लिए कपिल पंडित को चुना था और ये तय हुआ था कि पनवेल फार्म हाउस जाने के वक्त हमला किया जाएगा...ये लोग लगातार सलमान के एक्टीविटी पर ध्यान रख रहे थे...

इस प्लान को एग्जिक्यूट करने के लिए कपिल पंडित मुंबई के पनवेल में सन्तोष जाधव, दीपक मुंडी और बाकी शूटर्स के साथ एक किराए का कमरा लेकर रुका था, क्योंकि यहीं सलमान का फार्म हाउस है...

वो और उसके साथी यहां करीब डेढ़ महीने तक रुके, इन्होंने अपने कमरे में सलमान पर अटैक करने के लिए छोटे हथियार, पिस्टल और कारतूस भी जुटा रखे थे...कपिल ने ये भी पता कर लिया था कि सलमान खान हिट एंड रन मामले के बाद से गाड़ी की स्पीड कम रखते हैं... सलमान जब भी पनवेल में अपने फार्म हाउस पर आते हैं, तब उनके साथ शेरा ही मौजूद होता है...इन्होंने पूरी रैकी कर ली थी सलमान को मारने के लिए...

पर, हाल ही में 10 सितम्बर को पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर कपिल पंडित को नेपाल बॉर्डर के नजदीक दार्जिलिंग में खारी बावड़ी के BOP पानी टंकी एरिये से गिरफ्तार कर लिया... वो नेपाल के रास्ते देश छोड़ने की फिराक में था...उसे फर्जी पासपोर्ट के जरिए काठमांडू से फ्लाइट पकड़कर दुबई में सेटल होना था... इसके लिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार के इशारे पर नेपाल में राजेंद्र जोकर नाम का गैंगस्टर उसकी मदद कर रहा था... पुलिस ने उसके साथ गैंगस्टर दीपक मुंडी और राजेंद्र जोकर को भी गिरफ्तार किया...कहते हैं ना जिन्दगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में होता है... First Updated : Saturday, 24 September 2022