Film Debut करेंगे Boney Kapoor...बेटी Janhvi के बोलने पे किया एक्टिंग डेब्यू

हर किसी को स्टारकिड होने का फायदा नहीं होता, उनमें से ही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होनें स्टारकिड होने के बाद भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने मेहनत की बदौलत हासिल की है। यहां बात कर रहे है जाह्नवी कपूर की, जिनकी फिल्म 'गुडलक जैरी' जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है।

हर किसी को स्टारकिड होने का फायदा नहीं होता, उनमें से ही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होनें स्टारकिड होने के बाद भी इंडस्ट्री में अपनी पहचान अपने मेहनत की बदौलत हासिल की है। यहां बात कर रहे है जाह्नवी कपूर की, जिनकी फिल्म 'गुडलक जैरी' जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है। साथ ही वे अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' की शूटिंग में भी व्यस्त चल रही हैं। जाह्नवी कपूर ने एक Interview में अपनी एक इच्छा जाहिर करते हुए कहा है कि वो अपनी पूरी फैमिली के साथ एक फिल्म करना चाहती हैं।

Ohh Waah…that means hum sath sath hain types…जी बिलकुल नही...दरअसल जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि काफी लंबे समय से अपने परिवार से काम के सिलसिले में दूर हूं, तो किसी के साथ time spent नही कर पा रही। क्योंकि वो खुद भी अपनी अपकमिंग फिल्म गुडलक जैरी के प्रमोशन के साथ ही बवाल की शूटिंग में भी बिजी हैं। 

तभी उन्होंने कहा कि एक साथ आने के लिए अब हमें एक फिल्म करनी पड़ेगी और सबको उसमें कास्ट करना होगा, भई idea तो जबरदस्त है। 

बात यहीं नही थमी, जान्हवी ने बोला शायद हम उस फिल्म का नाम नेपोटिज्म ही रखेंगे। जाह्नवी ने आगे बताया कि उसमें मेरा परिवार ही होगा, इसलिए उसका नाम नेपोटिज्म ही होना चाहिए। इसके पीछे की वजह तो सिर्फ जान्हवी को ही पता होगी कि नेपोटिज्म नाम पर इतना जोर क्यों!

यह तो मानना पड़ेगा की ये कुछ करके ही मानेगी...जहां जान्हवी एक साथ फैमिली मूवी बनाना चाह रही है वही अपने पापा को फिल्मों में डेब्यू भी करवा रही हैं। वो कहते हैं ना, हर मर्द की सफलता के पीछे किसी औरत का हाथ होता है। तो यहां बोनी कपूर के एक्टिग डेब्यू में उनकी बेटी का हाथ है। लव रंजन की फिल्म से बोनी कपूर एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं, इसमें इनके साथ रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। आपको बता दें कि जान्हवी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने ही पापा बोनी को एक्टिंग के लिए प्रेरित किया है। 

calender
19 July 2022, 07:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो