शाहरूख की फिल्म करने से पहले कैमरामैन ने किया मना, अब तमिल सुपरस्टार ने भी हाथ खींचे

शाहरुख़ खान की साल 2023 में धूमधाम से वापसी की तैयारियां चल रही हैं। उनकी तीन बड़ी फिल्में पठान, डंकी और जवान अगले साल रिलीज होने की संभावनाएं हैं। लेकिन बीते दो दिनों में शाहरुख की फिल्मों से जुड़ी कुछ झटके देने वाली खबरें सामने आई हैं।

शाहरुख़ खान की साल 2023 में धूमधाम से वापसी की तैयारियां चल रही हैं। उनकी तीन बड़ी फिल्में पठान, डंकी और जवान अगले साल रिलीज होने की संभावनाएं हैं। लेकिन बीते दो दिनों में शाहरुख की फिल्मों से जुड़ी कुछ झटके देने वाली खबरें सामने आई हैं। इनमें से पहली खबर निर्देशक राजकुमार की फिल्म डंकी के सेट से तो दूसरी खबर साउथ के डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान से है। डंकी की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन फिल्म के डीओपी यानी डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी अमित रॉय ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है। वहीं साउथ के सुपरस्टार विजय के करीबी सूत्रों ने साफ कर दिया है कि वह जवान में कोई कैमियो रोल नहीं करने जा रहे।

जानिए आखिर क्या हुआ है डंकी में

आपको बता दें कि शाहरुख़ के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों को कैमरे में कैद करने वाले अमित रॉय ने 12 जुलाई यानी कल साफ कह दिया कि वह डंकी में हिस्सा नही लेंगे और न ही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बीते कुछ दिनो में इस बारे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में दबी जुबान में चर्चा थी। मगर अब अमित रॉय ने कह दिया कि डंकी के निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ उनके क्रिएटिव डेफरेंस थे, इसलिए वह फिल्म शूट नहीं कर रहे हैं। ऱॉय ने बताया कि मैंने 18-19 दिन तक डंकी की शूटिंग की और उसके बाद फिल्म से बाहर हो गया। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म के शॉट कैसे लिए जाएं इस मुद्दे पर वह डायरेक्टर के साथ सहमत नहीं हो पा रहे थे। कोई विवाद न हो और आगे फिल्म का काम सही ढंग से चले, इसलिए दोनों ने मिल बैठकर बात की और अमित फिल्म से बाहर हो गए।

जवान में नजर नहीं आएंगे विजय 

बीते कुछ दिनो से ब़ॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख़ की फिल्म जवान काफी सुर्खियों में थी। इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय एक कैमियो रोल में नजर आने वाले थे। फिल्म को साउथ के ही एटली डायरेक्ट कर रहे हैं और उनके साथ विजय की ट्यूनिंग बढ़िया है। इसी आधार पर कहा जा रहा था कि एटली के कहने पर विजय ने कैमियो रोल के लिए हामी भर दी थी, पर चेन्नई से विजय के नजदीकी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि ये खबर सही नही है और विजय शाहरुख की आगामी फिल्म में नजर नहीं आएंगे। 

calender
13 July 2022, 05:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो