चाहत खन्ना ने किया दावा कि सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में उन्हें प्रपोज किया था

टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना ने दावा किया है कि वह तिहाड़ जेल में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलने में फंस गई थी

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) इस समय वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस जांच के दायरे में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसे मनोरंजन के कई बड़े नाम सामने आए हैं। इनमें चाहत खन्ना, निक्की तंबोली, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल शामिल हैं, जिनमें से कुछ कथित तौर पर उनसे जेल में मिले थे। एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अब सुकेश को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

टीवी अभिनेत्री चाहत खन्ना (Chahat Khanna) ने दावा किया है कि वह तिहाड़ जेल में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिलने में फंस गई थी, जहां वह घुटनों के बल बैठ गया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जब उसने उसे बताया कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो उसे बताया गया कि उसका पति उसके लिए सही आदमी नहीं है। चाहत ने एक नए साक्षात्कार में कहा कि उस समय, उन्हें पता था कि यह सुकेश था, जो उन्हें प्रपोज कर रहा था, लेकिन उन्हें लगा कि वह 'एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय टीवी चैनल के मालिक' से मिल रही हैं, जो दिवंगत जे जयललिता के भतीजे थे।

सुकेश के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए चाहत ने बताया कि उस आदमी ने अपनी स्टाइलिश और फैंसी शर्ट के साथ जाने के लिए सोने की चेन पहन रखी थी और खुद को एक लोकप्रिय दक्षिण भारतीय टीवी चैनल के मालिक और जे जयललिता के भतीजे के रूप में पेश किया। “उन्होंने कहा कि वह मेरे फैंस है और उन्होंने मेरा टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं देखे हैं और मुझसे मिलना चाहते हैं। मैं मतवाला था और उससे कहा, 'तुम मुझे यहाँ क्यों बुलाओगे? मैंने अपने 6 महीने के बच्चे को घर पर छोड़ दिया है और यह एक कार्यक्रम है यह सोचकर यहां आया हूं। ' फिर, इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, वह एक घुटने पर बैठ गया और कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है।

उन्होंने कहा, मैं उस पर चिल्लाते हुए कहा, 'मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं।' लेकिन उसने कहा कि मेरे पति मेरे लिए सही आदमी नहीं हैं और वह मेरे बच्चों के पिता बनेंगे। मैं डर के मारे रोने लगी।'  

calender
28 January 2023, 01:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो