Satya prem Ki Katha: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव

कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की रिलीज डेट को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के टायटल में बदलाव किया था। मेकर्स ने इस फिल्म का नाम सत्यनारायण की कथा की जगह 'सत्य प्रेम की कथा' किया था।

Satya prem Ki Katha: कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की रिलीज डेट को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म के टायटल में बदलाव किया था। मेकर्स ने इस फिल्म का नाम सत्यनारायण की कथा की जगह 'सत्य प्रेम की कथा' किया था। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करते हुए इस फिल्म को अगले साल 29 जून को रिलीज करने का फैसला लिया है।

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में फीमेल लीड में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आयेंगी। फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद यह जोड़ी सत्य प्रेम की कथा में क्या धमाल मचाती है ये देखना दिलचस्प होगा।फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं।

समीर को मराठी फिल्म 'आनंदी गोपाल' के लिए 2019 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। कार्तिक की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस करेंगे और यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।

calender
26 August 2022, 05:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो