Sai Pallavi के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) विवादों से घिरी नजर आ रही हैं।
Sai Pallavi: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) विवादों से घिरी नजर आ रही हैं। आजकल साई अपनी आगामी फिल्म Virata Parvam के लिए चर्चा में हैं। फिल्म को प्रमोट करने के लिए जोरों शोरों से प्रचार प्रसार कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साई पल्लवी ने कश्मीरी पंडितों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है।
हैदराबाद के सुल्तान बाजार पुलिस स्टेशन में साई पल्लवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। ऐक्ट्रेस के दिए बयान को लेकर बजरंग दल (Bajrang Dal) के नेताओं ने विरोध जताया। सोशल मीडिया साई पल्लवी के बयान को लेकर दो धड़ों में बंटा नजर आया। कुछ ने ऐक्ट्रेस के बयान से आपत्ति जताई तो कुछ ने समर्थन भी किया।
दरअसल, जब एक इंटरव्यू में साई पल्लवी (Sai Pallavi) से विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को लेकर सवाल किया गया। तो ऐक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरंसहार को दिखाया गया। लेकिन उस घटना का क्या जब गायों से भरा ट्रक लेकर जा रहे मुस्लिम ड्राइवर को पीटा गया और जय श्रीराम के नारे लगाए गए। आप धर्म को किस तरह देख रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और मॉब लिंचिंग में कोई अंतर नहीं हैं।
साई पल्लवी ने ये भी बोला कि मैं एक ऐसे परिवार में पैदा हुई हूं जहां सब एक हैं। मुझे लोगों की मदद करना और अच्छी चीजें सीखाई गई हैं। मैं राइट और लेफ्ट विंग के बारे में सुना है लेकिन मैं ये नहीं कह सकती कि कौन सही है और कौन गलत है।