Dasvi Trailer Release: जाट नेता के रूप में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अभिषेक

अभिषेक बच्चन ,यामी गौतम और निम्रत कौर की फिल्म 'दसवीं ' का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं । ट्रेलर को देख के लग रहा हैं कि ये मूवी साल की सबसे ज्यादा एक्साइटिंग फिल्म होने वाली हैं ।

 अभिषेक बच्चन ,यामी गौतम और निम्रत कौर की फिल्म 'दसवीं ' का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं । ट्रेलर को देख के लग रहा हैं कि ये मूवी साल की सबसे ज्यादा एक्साइटिंग फिल्म होने वाली हैं।

अभिषेक बच्चन एक बेहद ही वर्सेटाइल अभिनेता बन चुके हैं। आपको उनकी फिल्म गुरु तो याद होगी जहां उन्होंने धीरूभाई अंबानी की जीवनी पर शानदार अभिनय के जरिए अपनी अभिनय क्षमता का एक नया रूप दर्शकों के सामने पेश किया था। इसी तरह एक जाट नेता के रूप में अब वह कॉमेडी का तड़का लेकर आ रहे हैं।

दरअसल इस फिल्म में जेल गए नेताजी के सामने एजुकेशन नाम की नई चुनौतियां आ गई जिसका सामना ठेठ जाट नेता जी ने बखूबी किया । इसके बाद फिल्म में कई ताने-बाने बुने गए जिसके चलते कम से कम ट्रेलर में तो फिल्म शानदार नजर आ रही है। फिल्म का सब्जेक्ट बेहद नया है साथ ही जमीनी हकीकत से जुड़ा हुआ भी है ,जिसका फायदा फिल्म को मिलने की संभावना हैं।

हालांकि फिल्म की पटकथा और डायलॉग किस तरह के हैं यह तो देखने के बाद ही मालूम चलेगा लेकिन इतना तय है कि इस तरह की पृष्ठभूमि पर बनने वाली फिल्म में विशेष रूप से छोटे शहरों में बेहद सफल साबित होती हैं। अब देखना होगा कि यह फिल्म किस तरह से दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अनपढ़ भ्रष्ट नेता का किरदार निभाया है जो कि किसी मामले में जेल चला जाता है जहां उसे शिक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी थीम पर फिल्म का ताना-बाना बुना गया है।

बता दें कि फिल्म नेटफ्लिक्स और Jio Cinema पर 7 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही हैं । इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म लोगों को न सिर्फ गुदगुदाएगी बल्कि उन्हें ये भी बताएंगी कि ज्ञान में ही जादू हैं।

calender
23 March 2022, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो