Dhinchak Pooja के नए गाने ने मचाई सनसनी, सोशल मीडिया पर मिल रहे मजेदार रिएक्शन

ढिंचैक पूजा को कौन नहीं जानता। इंटरनेट सेंसेशन और एक्स 'बिगबॉस 11' कंटेस्टेंट पूजा अपनीबेसुरी आवाज और अटपटी लिरिक्स के वजह से काफी फेमस हो चुकी है।

ढिंचैक पूजा को कौन नहीं जानता। इंटरनेट सेंसेशन और एक्स 'बिगबॉस 11' कंटेस्टेंट पूजा अपनीबेसुरी आवाज और अटपटी लिरिक्स के वजह से काफी फेमस हो चुकी है।

आज एक बार फिरपूजा एक नए गाने के साथ आप सबके बीच आ चुकी है। और वो गाना है 'एक और सेल्फी लेने दो', और यह उतना ही क्रिंगी है जितना अपनेहोने की उम्मीद की थी।

वीडियो को अब तक 42,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसीके साथ पूजा ने अपने यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया है।

लेकिन लोग अब पूजा के सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। और पूजा को जमकर ट्रोल कर रहेहैं। आप को बता दें कि कुछ साल पहले पूजा 'सेल्फी मैंने ले ली आज' केसाथ वायरल हुई थी। इसकेबाद उन्होंने 'स्वैगवाली टोपी' और 'दिलों का शूटर' जैसे अन्य गाने गाये. साथ ही 2020 मेंकई कोविड-थीम वाले गानों के साथ काम किया था। 

calender
12 May 2022, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो