Diljit Dosanjh की फिल्म 'जोगी' का टीजर रिलीज

जाने माने अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'जोगी' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म जोगी 1984 में हुए दिल्ली के दंगों की कहानी और उसमें अपनों को खोने वाले परिवारों के बारे में बात करती है। फिल्म में जोगी का किरदार दिलजीत ने निभाया है।

जाने माने अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'जोगी' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म जोगी 1984 में हुए दिल्ली के दंगों की कहानी और उसमें अपनों को खोने वाले परिवारों के बारे में बात करती है। फिल्म में जोगी का किरदार दिलजीत ने निभाया है। टीजर की शुरुआत जोगी के शीशे में खुद को देखते हुए मुस्कुराने से होती है। वह अपने परिवार के साथ बातें करता, हंसता, मस्ती करता नजर आता है, लेकिन फिर शहर में दंगों की शुरुआत हो जाती है। जोगी से कहा जाता है कि पूरी दिल्ली जलने वाली है, ऐसे में उसे परिवार को लेकर पंजाब चले जाना चाहिए, लेकिन जवाब में वह कहता है कि सब उसका परिवार है। वो कहीं नहीं जाने वाला। अली अब्बास जफर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर फिल्म जोगी को प्रोड्यूस भी किया है।इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ हितेन तेजवानी, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे। 

'जोगी' नेटफ्लिक्स पर 16 सितम्बर को रिलीज होगी। दिलजीत दोसांझ ने कहा, “जोगी का किरदार को निभाने का मेरा एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था। मैं अपनेडिजिटल डेब्यू के लिए बहुत खुश हूं। हमारी पूरी टीम ने इस खूबसूरत कहानी को लाने के लिए बहुत मेहनत की है। मैं अली और हिमांशु का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए मुझे चुना और मुझ पर भरोसा किया। मैं इंतजार कर रहा हूं कि कब दर्शकों को इसे देखने का मौका मिलेगा और वह इसे प्यार देंगे।” 

अली अब्बास जफर ने कहा, “'जोगी' उम्मीद, भाईचारे और बहादुरी की कहानी है। 'जोगी मेरे लिए एक स्पेशल फिल्म है और दिलजीत से बेहतर इस रोल को कोई नहीं कर सकता था। यह कहानी बताती है कि कैसे मुश्किल समय में अलग-अलग लोग एक हो जाते हैं।

calender
20 August 2022, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो