ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने दिखाया लव बाइट, देखें VIDEO

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को मनोरंजन की दुकान कहा जाता है, राखी सावंत का कोई भी क्लिप सामने क्यों ना आए, वो जमकर वायरल हो जाता है। राखी सावंत अपने फनी अंदाज के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।

Rakhi Sawant Flaunting Love Bite: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) को मनोरंजन की दुकान कहा जाता है, राखी सावंत का कोई भी क्लिप सामने क्यों ना आए, वो जमकर वायरल हो जाता है। राखी सावंत अपने फनी अंदाज के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं।

जब मीडिया आदिल से सवाल करती है, आपकी हिरोइन कैसी लग रही है। इस पर आदिल जवाब देते हैं, हमारी हिरोइन तो एवरग्रीन है। हमेशा अच्छी रहती है। हंसाती रहती है। एंटरटेनमेंट है। 24 घंटे मेरे को हंसाती है।

 

इस पर राखी बोलती है, देखो अच्छा है ना, दुनियाभर में बीविया और गर्लफ्रेंड्स रुलाती हैं। तुम लोग रोएले, रोतड़े लोग दिख रहे हो। सिर्फ मैं एक हूं जो इनको हंसाती हूं। तुम सब चुसे हुए आम लग रहे हो। गर्लफ्रेंड्स तुम्हारा खून चूसती हैं। मैं तो प्यार करती हूं। इसी बीच राखी के गले पर निशान देखकर उनसे सवाल किया जाता है, आपको किसी कीड़े ने काटा है? इस पर राखी आदिल की ओर इशारा करके बोलती हैं, हां बहुत बड़े कीड़े ने काटा है। फिर आदिल की शर्ट खींचकर बोलती हैं, इसको भी बहुत बड़ी कीड़ी ने काटा है। इस पर आदिल थोड़ा सा झेंप जाते हैं। 

calender
26 July 2022, 12:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो