Box Office Collection: 'विक्रम' के आगे टिक नहीं पाई 'सम्राट पृथ्वीराज'

क्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर पूरी फ्लट हो गई

कमल हासन की 'विक्रम' ने न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के सिनेमाघरों में हलचल मचा दी है। जहां ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर पूरी फ्लट हो गई, वहीं कमल हासन की विक्रम का दहाड़ जारी है। यही नहीं, विक्रम कई देशों की टॉप 10 फिल्मों में भी अपनी जगह बना चुकी है। वैसे भी कमल हासन की विक्रम ने वीकेंड में ही 175 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।   

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने विक्रम के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है, 'विक्रम ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग वीकेंड में 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कमल हासन की विक्रम का बजट 100 करोड़ रुपये से ऊपर बताया जा रहा है। इस तरह फिल्म पहले 3 दिन में ही प्रॉफिट में आ गई है और दुनिया भर में इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। विक्रम में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपती, फाहद फासिल और सूर्या जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

 

वहीं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब नहीं रही है। कमजोर डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले के साथ ही मिसफिट स्टार कास्ट भी फिल्म के लिए मुसीबत बन कर सामने आई है। इस तरह पृथ्वीराज अपने 4 दिन के सफर में लगभग 44 करोड़ रुपये ही कमा सकी है । 

calender
07 June 2022, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो