Anupama में हुई 4 विलेन्स की एंट्री!

सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा की शादी हो चुकी है। शादी के बाद अनुज और अनुपमा हनीमून से भी लौट आए हैं। अब वो समय आ चुका है जब अनुज और अनुपमा अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगे। हालांकि ये राह अनुपमा के लिए आसान नहीं होने वाली है।

सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा की शादी हो चुकी है। शादी के बाद अनुज और अनुपमा हनीमून से भी लौट आए हैं। अब वो समय आ चुका है जब अनुज और अनुपमा अपनी शादीशुदा जिंदगी की एक नई शुरुआत करेंगे। हालांकि ये राह अनुपमा के लिए आसान नहीं होने वाली है।

सीरियल अनुपमा में मेकर्स एक साथ 4 नए किरदारों की एंट्री करवाने जा रहे हैं। इन किरदारों के आने से अनुपमा की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूटने वाला है। चलिए जानते हैं कि अनुपमा की जिंदगी में कौन से 4 किरदार दस्तक देने वाले हैं।

अश्लेषा सावंत ने सीरियल अनुपमा में अनुज की भाभी बनकर धांसू एंट्री कर चुकी हैं। अनुज की ये भाभी जल्द ही अनुपमा के गले की फांस बनने वाली है।

सीरियल अनुपमा में अल्मा हुसैन समर के लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाने वाली हैं। सीरियल अनुपमा में अल्मा हुसैन की एंट्री काफी ग्रैंड होने वाली है। इस हसीना के आगे समर नंदिनी को भी भूल जाएगा।

टीवी एक्टर आदिक मेहता जल्द ही पाखी के साथ नैन मटक्का करने वाले हैं। आदिक और पाखी की लव स्टोरी शाह परिवार की नींव को हिला डालेगी। टीवी एक्टर रोहित बक्षी अनुज के कजिन का रोल प्ले कर रहे हैं।

रोहित बक्षी का किरदार वैसे तो अनुज का रिश्तेदार है लेकिन उसके इरादे कुछ नेक नहीं हैं।

कुछ समय पहले ही अनुज यानी गौरव खन्ना ने अपने नए परिवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अनुज के परिवार के साथ अनुपमा भी नजर आ रही है।

calender
06 June 2022, 11:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो