फराह खान ने दी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स को पार्टी, सानिया मिर्जा और गौहर खान भी हुई शामिल

फराह खान ने बिग बॉस 16 की विजेता एमसी स्टेन की जीत का जश्न मनाने के लिए अपने घर में एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें मंड़ली के साथ-साथ अर्चना,सौंदर्या और अन्य गेस्ट सानिया मिर्जा और गौहर खान भी जश्न में शामिल हुई थी।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

फराह खान ने बिग बॉस 16 की विजेता एमसी स्टेन की जीत का जश्न मनाने के लिए अपने घर में एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें मंड़ली के साथ-साथ अर्चना,सौंदर्या और अन्य गेस्ट सानिया मिर्जा और गौहर खान भी जश्न में शामिल हुई थी।

बिग बॉस 16 के फिनाले अब सामाप्त हो गया है और बिग बॉस और फैंस को विनर भी मिल गए है शो के समाप्ती के बाद साजिद खान और उनकी बहन फराह खान ने अपने घर पर बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट्स को एक शानदार पार्टी दी है यह जश्न बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन के जित के उपलक्ष में रखा गया था।

पार्टी में कौन कौन हुए शामिल

फराह खान और साजिद खान के पार्टी में बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे, शालिन, अर्चना, सौंदर्या, और मंडली के सदस्य यानी शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक, निमृत, और एमसी स्टेन के साथ-साथ फराह खान की देस्त सानिया मिर्जा और गौहर खान भी शामिल हुई थी।

फराह ने किया वीडियो शेयर

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील्स पर वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है, "पार्टी ऑफ द ईयर!! बिग बॉस 16...मेरा पसंदीदा शो, मंडली रॉक्स, एमसी स्टेन पहली बार गाना गा रहे हैं" इस रील्स वीडियो में देख सकते हैं कि एक सर्कल लाइन में शिव, निमरित, एमसी स्टेन, साजिद अन्य खड़े हैं और बिग बॉस16 शो के एंथम को गा रहें हैं।

 

लेकिन फराह खान के द्वारा शेयर किए गए जश्न के वीडियो में अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी, टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर नहीं दिखी जिसके बाद फैंस ने फराह खान के रील्स वीडियो पर कमेंट किरते हुए एक यूज़र पुछते है की ''प्रियंका कहां है?'' दूसरे यूज़र ने कहा, ''अंकित, प्रियंका और टीना कहां हैं?'' और यूज़र ने कमेंट में ये तक लिखा है कि "प्रियंका को लूट लिया गया, वह डिजर्विंग थीं।"

calender
14 February 2023, 05:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो