फिल्म गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनके पिता एवं फिल्म निर्माता के सी शर्मा का निधन हो गया है। मीडिया को जारी एक बयान में निर्माता-निर्देशक ने कहा कि उनके पिता का निधन शुक्रवार को हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता श्री के सी शर्मा जी का 19 अगस्त, 2022 को निधन हो गया।’’
अनिल शर्मा ने बयान में कहा, हमारे प्यारे और आदरणीय मथुरावासी श्री कृष्णचंद्र जन्माष्टमी के दिन स्वर्गलोक सिधार गए। वह भगवान कृष्ण के परम भक्त थे और मैं आप सभी से उनकी दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करता हूं।’’
एक निर्माता के रूप में के सी शर्मा ने तहलका, जवाब और पुलिसवाला, गुंडा जैसी फिल्में बनाईं। उनके निर्माण में बनी आखिरी फिल्म 2018 की ‘जीनियस’ थी, जिसमें उनके पोते उत्कर्ष शर्मा ने अभिनय किया था। First Updated : Saturday, 20 August 2022