जान्हवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने शुक्रवार को जारी कर दिया है।

फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने शुक्रवार को जारी कर दिया है।

जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'गुड लक जेरी' के दो पोस्टर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में उनके हाथ में गन नजर आ रही है और वह काफी डरी हुई लग रही हैं। वहीं दूसरे पोस्टर में वह एक टेबल के पीछे छिपी नजर आ रही हैं और उनका आधा चेहरा दिखाई दे रहा है। पोस्टर्स को शेयर करते हुए जान्हवी ने लिखा- 'निकल पड़ी हूं मैं एक नए एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलेंगे?' जान्हवी कपूर ने इसके साथ बताया है कि फिल्म 'गुड लक जेरी' 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।'

गौरतलब है, फिल्म गुड लक जेरी की अनाउंसमेंट पिछले साल ही हुई थी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस फिल्म में जान्हवी के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी अहम भूमिका में होंगे। इस फिल्म को सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने निर्देशित किया है , जबकि सुभाषकरण और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत होगी। इस फिल्म के अलावा जान्हवी कपूर की कई फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं , जिसमें 'मिली' और 'बवाल ' भी शामिल हैं।

calender
17 June 2022, 03:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो