छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक एकता कपूर का है जलवा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 'टेलीविजन क्वीन' के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर ने सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 'टेलीविजन क्वीन' के नाम से मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर ने सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है। 7 जून, 1975 को जन्मी एकता कपूर दिग्गज फिल्म अभिनेता जितेन्द्र एवं शोभा कपूर की बेटी हैं।उनके छोटे भाई तुषार कपूर फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता हैं। एकता ने अपने करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में कैलाश सुरेंद्रनाथ के विज्ञापन और फिल्म के साथ की, परंतु इसमें उन्हें ज्यादा कुछ कामयाबी नहीं मिल सकी। हालांकि, एकता चाहती तो कामयाब होने के लिए अपने पिता के नाम का सहारा ले सकती थीं। उन्होंने ऐसा नहीं किया और सिर्फ और सिर्फ अपनी मेहनत के बलबूते पर ही कामयाबी हासिल की।

हालांकि,इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।अपनी पहली असफलता के बाद एकता ने अपने पिता की सलाह से तय किया कि वह एक प्रोड्यूसर बनेंगी। इसके बाद एकता ने साल 1994 में पिता के सहयोग से खुद के प्रोडक्शन बिजनेस की शुरुआत की, जिसका नाम बालाजी टेलीफिल्म्स रखा गया। कठिन संघर्षों के बाद एकता की मेहनत ने अपना रंग दिखाना शुरू किया और साल 1995 में बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनी पहले धारावाहिक 'पड़ोसन' का निर्माण हुआ। यह एक कॉमेडी धारावाहिक था, जिसका प्रसारण दूरदर्शन पर हुआ। इसी साल एकता के तीन धारावाहिक और आए, जिनमें मशहूर धारावाहिक 'हम पांच' भी शामिल था। इस धारावाहिक ने एकता को एक सफल और अच्छे निर्माता के रूप में पहचान दिलाई। इसके बाद एकता ने कई धारावाहिकों का निर्माण किया और सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं।

साल 2000 में एकता ने एक के बाद एक कई टेलीविजन धारावाहिकों की लाइन लगा दी, जो घर-घर में काफी मशहूर हुए। इस दौर में एकता टेलीविजन पर राज करने लगीं। इस साल उनके द्वारा निर्मित धारावाहिकों में 'घर एक मंदिर' और 'क्योंकि सांस भी कभी बहु थी' ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इन धारावाहिकों ने एकता को सफलता की नई सीढ़ियां बख्शी और देखते-देखते एकता टेलीविजन क्वीन बन गईं। एकता के मशहूर धारावाहिकों में कुटुंब, कसौटी जिंदगी की, कसम से, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, कुमकुम भाग्य आदि शामिल हैं।

साल 2001 में एकता ने फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता से' बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद एकता ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी जिनमें कुछ तो है, लव सेक्स और धोखा, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, द डर्टी पिक्चर, लूटेरा, उड़ता पंजाब, ड्रीम गर्ल आदि शामिल हैं। एकता ने धारावाहिक और फिल्मों के अलावा कई वेब सीरीज का भी निर्माण किया हैं जिसमें बेवफा से वफा, हक से, गन्दी बात, बारिश आदि शामिल हैं।

एकता कपूर आज टेलीविजन ही नहीं फिल्म जगत का भी एक बड़ा नाम हैं। मनोरंजन जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदानों के लिए भारत सरकार ने साल 2020 में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है। साल 2019 में वह सेरोगेसी के माध्यम से एक बेटे की मां बनीं। एकता कपूर के बेटे का नाम रवि कपूर है।

calender
06 June 2022, 08:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो