विराट-अनुष्का से लेकर अथिया- राहुल तक, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों का लाजवाब हैं ये मेल

भारतीय क्रिकेटर्स का दिल बॉलीवुड की हसीनाओं के लिए धड़कता है। लेकिन कुछ ऐसे भी कपल है जिन्होंने अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया। आइए जानते है उन कपल्स के बारे में जो शादी के बंधन में बंध चुके है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

बॉलीवुड और किक्रेट की दुनिया की तार हमेशा ही आपस में जुड़े हुए दिखाई देते है। अक्सर भारतीय क्रिकेटर्स का दिल बॉलीवुड की हसीनाओं के लिए धड़कता है। लेकिन कुछ ऐसे भी कपल है जिन्होंने अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया। आइए जानते है उन कपल्स के बारे में जो शादी के बंधन में बंध चुके है।

1. केएल राहुल और अथिया शेट्टी- भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल एक्ट्रेस अथिया शेट्टी को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। वहीं अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए है। अथिया और राहुल ने 23 जनवरी को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया।

2. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा- विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने साल 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है।

3. युवराज सिंह और हेजल कीज- भारतीय टीम को अपने दम पर साल 2007 का टी 20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 दिलाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हेजल कीज से साल 2016 में शादी की थी।

4. हरभजन सिंह और गीता बसरा- दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने 2015 में गीता बसरा से शादी कर ली। उन्होंने जालंधर के पास एक गुरुद्वारे में शादी की थी।

5. हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक- भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के नए कप्तान हार्दिक पंड्या एक्ट्रेस नताशा को दिल दे बैठे थे। हार्दिक साल 2020 में नताशा के साथ शादी के खूबसूरत बंधन में बंध गए। अब दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्या है।

6. क्रिकेटर मंसूर अली खान और शर्मिला टैगोर- दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी उर्फ ​​टाइगर पटौदी ने वर्ष1968 में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ शादी की। उनके तीन बच्चे हैं- सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान।

calender
24 January 2023, 03:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो