Govinda को अपने भांजे कृष्णा की आंसुओं पर नहीं है भरोसा !

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनके भांजे यानी एक्टर कृष्णा अभिषेक की लड़ाई किसी से नहीं छिपी है। जिस शो ममें गोविंदा जाते हैं वहां कृष्णा नजर नहीं आते। यहां तक कि कपिल के शो में भी नहीं। दोनों क साथ कहीं भी दिखाई नहीं आते है।

बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा और उनके भांजे यानी एक्टर कृष्णा अभिषेक की लड़ाई किसी से नहीं छिपी है। जिस शो ममें गोविंदा जाते हैं वहां कृष्णा नजर नहीं आते। यहां तक कि कपिल के शो में भी नहीं। दोनों क साथ कहीं भी दिखाई नहीं आते है।

इस लड़ाई को काफी लंब समय हो गया है लेकिन ये खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों कृष्णा अभिषेक मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे। उन्होंने इस शो में उन्होंने आंसू बहाकर अपने चीची मामा से माफी मांगी थी। अब गोविंदा भी मनीष पॉल के इसी पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे।

अपने शो में मनीष ने कृष्णा की माफी के बारे में बताया। लेकिन गोविंदा ने कहा कि कृष्णा को अपने मामा के लिए ये प्यार ऑफ कैमरा भी दिखाने दो। गोविंदा ने कहा, ''उसने मान लिया है कि मेरे कारण उसके जीवन में कुछ गलत हो रहा है।'' गोविंदा ने कहा कि कृष्णा की पत्नी (कश्मीरा शाह) ने कृष्णा और नई जेनरेशन के काम में दखलअंदाजी करने के लिए मना किया है।

बाकी कृष्णा की माफी की बात पर गोविंदा ने कहा, ''तो चलिए ऑफ कैमरा भी ये प्यार देखते हैं। वो अच्छे से पला बढ़ा लड़का है, जो दिखता भी है। लेकिन उसे ये जानने की जरूरत है कि राइटर्स द्वारा उसका इस्तेमाल किया जा रहा है, और इस्तेमाल होने की एक सीमा है।''

गोविंदा ने कहा कि वो ये देखकर हैरान थे कि कृष्णा पब्लिक में तो माफी मांग रहे हैं लेकिन पर्सनल बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने भांजे को आगे के लिए शुभकामनाएं ही दी हैं। एक्टर ने कहा, ''मेहनत करते रहो, कोई दिक्कत नहीं है, आराम करो, भगवान तुम्हारा भला करे।

calender
09 June 2022, 05:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो