Sidharth-Kiara Reception: शादी के बाद मुंबई में रखेंगे ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी, बॉलीवुड जगत की इन हस्तियों संग मनाएंगे जश्न

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा ​(Sidharth Malhotra) कुछ दिन पहले यानी 7 फ़रवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए।

Siddharth Malhotra-Kiara Advani Wedding Reception: नवविवाहित जोड़ा, बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा ​(Sidharth Malhotra) कुछ दिन पहले यानी 7 फरवरी को  राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी के बाद शनिवार को दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुके है।

इंस्टाग्राम पर एक पपराजी ने दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर जोड़े का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिससे पता चलता है कि ये कपल 12 फरवरी को मुंबई में भी एक शाही रिसेप्शन पार्टी आयोजित करने जा रहे है। जिसके लिए ये दोनों आज मुंबई पहुंचेगे।

रिसेप्शन पार्टी का आयोजन सेंट रेगिस होटल में किया जा रहा है जहां मेहमान के रूप में शाहरुख खान, करण जौहर, जूही चावला, अनिल कपूर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन समेत अन्य कई स्टार्स उपस्थित होंगे।

यात्रा के दौरान कियारा ने पीले रंग का सूट और मोजरी पहनी थी। सिद्धार्थ ने प्रिंटेड व्हाइट स्वेटशर्ट, ब्लैक पैंट और व्हाइट स्नीकर्स को चुना। उन्होंने डार्क सनग्लासेज भी लगाए थे। कियारा जहां पीछे मुड़कर सिद्धार्थ को खोज रही थीं, वहीं अभिनेता एक शख्स से बात कर रहे थे।

सिद्धार्थ और कियारा कुछ साल डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात नहीं की। जाहिर तौर पर दोनों को अपनी फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया, जो 2021 में रिलीज हुई थी।

calender
11 February 2023, 05:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो