गुलजार ने केके के साथ काम करने के अनुभवों को याद किया

केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ का पिछले सप्ताह कोलकाता में एक प्रस्तुति देने के बाद हृदयघात होने के चलते निधन हो गया था। वह 53वर्ष के थे।

calender

वयोवृद्ध लेखक एवं गीतकार गुलजार का कहना है कि जब उन्हें लोकप्रिय गायक केके के साथ श्रीजीत मुखर्जी की हिंदी फिल्म ‘शेरदिल : द पीलीभीत सागा’ के गाने ‘धूप पानी बहने दे’ में काम करने का मौका मिला तो वह बेहद खुश हुए थे।

केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ का पिछले सप्ताह कोलकाता में एक प्रस्तुति देने के बाद हृदयघात होने के चलते निधन हो गया था। वह 53वर्ष के थे।

गुलजार ने केके के साथ पहली बार 1996में प्रदर्शित फिल्म “माचिस“ में काम किया था। इस फिल्म का निर्देशन गुलजार ने ही किया था।

दिग्गज गीतकार का कहना है कि ‘शेरदिल : द पीलीभीत सागा’ का हाल ही में रिलीज हुआ गाना ‘धूप पानी बहने दे’ उनके लिए बेहद खास है।

गुलजार ने कहा, “श्रीजीत ने ‘शेरदिल’ में काम करने का मौका देकर मुझ पर एक तरह से एहसान किया है। इतनी खूबसूरत फिल्म के लिए न सिर्फ मुझे लिखने को मिला, बल्कि काफी लंबे समय के बाद केके से मिलने का भी मौका मिला। केके ने सबसे पहले माचिस में मेरा लिखा हुआ एक गाना ‘छोड़ आए हम वो गलियां…’ गाया था।“

गुलजार (87) ने एक बयान जारी कर कहा, ‘जब वह ‘शेरदिल’ का गाना गाने के लिए आए तो मेरा दिल खुशी से भर गया, लेकिन यह बड़े ही दुख की बात है कि ’धूप पानी बहने दे’ उनके अंतिम गीतों में से एक था। ऐसा लगता है कि वह मुझे अलविदा कहने ही आए थे।’ First Updated : Tuesday, 07 June 2022