Gurmeet Choudhary Birthday: टीवी के 'राम' 38वें जन्मदिन पर परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर का किए दर्शन
गुरमीत चौधरी अपने 38 में जन्मदिन के अवसर पर परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक गए थे। टीवी के जाने-माने अभिनेता गुरमीत चौधरी अपने 38 वां जन्मदिन के खास मौके पर 22 फरवरी को सिद्धिविनायक मंदिर गए थे।
गुरमीत चौधरी अपने 38 में जन्मदिन के अवसर पर परिवार के साथ बप्पा के दर्शन करने के लिए सिद्धिविनायक गए थे। टीवी के जाने-माने अभिनेता गुरमीत चौधरी अपने 38 वां जन्मदिन के खास मौके पर 22 फरवरी को सिद्धिविनायक मंदिर गए थे।
टीवी के राम अपने जन्मदिन को खास बनाने के लिए सिद्धिविनायक का दर्शन करने अपने परिवार के साथ गए थे अपने परिवार के साथ बप्पा का दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किए। गुरमीत चौधरी एक मशहूर कलाकार हैं जिन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया हैं। गुरमीत 38 साल के हो गए हैं।
गुरमीत को एक्टिंग की दुनिया में लगभग 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। इन 10 वर्षों में एक्टर गुरमीत ने लोगों के दिल में अपनी अच्छी खासी जगह बनाई है। और लोगों का प्यार भी बटोरा है गुरमीत के फैन फॉलोइंग की बात करें तो एक्टर ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई हैं।
गुरमीत ने शेयर की खास तस्वीरें
हाल ही में गुरमीत ने सोशल मीडिया अपनी कुछ खास तस्वीरें साझा किया है। तस्वीरों में गुरमीत अपने परिवार के साथ दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर गुरमीत ने 4 फोटोंज और 1 वीडियो शेयर किए हुए हैं जिसको देख फैंस एक्टर और उनके परिवार पर बेहद प्यार लुटा रहे हैं गुरमीत द्वारा साझा किए गए वीडियोस में आप देख सकते हैं कि गुरमीत चौधरी अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा का दर्शन कर रहे हैं, और बप्पा से आशीर्वाद ले रहे हैं। अगले पोस्ट में एक्टर गुरमीत अपने पत्नी देबिना बनर्जी और छोटी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरे फोटोस में अपनी बड़ी बेटी लियाना के साथ नजर आ रहे हैं और तीसरे फोटोज में गुरमीत अपनी प्यारी बेटी को गोद में रखे हुए है और नंदी के कान में कुछ अपनी मनोकामना कह रहें है। चौथी फोटो में गुरमीत अपनी पत्नी देबीना और लाडली बेटी इलियाना के साथ मंदिर के बाहर खड़े हैं। और हंसते हुए पोज भी दे रहे हैं।
गुरमीत स्ट्रगल लाईफ
गुरमीत आज भले ही किसी पहचान के मोहताज ना हो लेकिन पहले ऐसा नहीं था। एक समय ऐसा भी था जब गुरमीत अपने एक्टिंग का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे लेकिन उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उनको अपना गुजारा करने के लिए छोटी- छाटी नोकरी तक करना पड़ा था। एक समय ऐसा भी था जब गुरमीत चौधरी को मुंबई के कोलाबा में स्थित एक छोटे से स्टोर में चौकीदारी की नौकरी भी करनी पड़ी थी लेकिन कहते हैं कुछ करने का जज्बा हो तो पूरी कायनात उसे करने में मदद करती है। ठीक उसी तरह साल 2011 में गुरमीत को बड़ा ऑफर मिला और टीवी सीरियल गीत में बतौर लीड रोल का किरदार मिल गया। गुरमीत टीवी की दुनिया के एक दिग्गज सितारों में से एक हैं, अपनी मेहनत और लगन से लोगों के दिल में अपने लिए जगह बनाई है।
यह मेरी लाइफ से की एक्टिंग की शुरुआत
2004 में गुरमीत ने यह मेरी लाइफ से टीवी में डेब्यू किया जिसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किए जैसे- कुमकुम एक प्यारा सा बंधन, रामायण, गीत हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह जैसे हिंदी टीवी सीरियल में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
हिंदी के अलावा गुरमीत ने तमिल धारावाहिक टीवी शो मायावी में भी काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि गुरमीत सिरियल पुनर्विवाह और रामायण और गीत हुई सबसे पराई सुपर हिट सिरयल में बेहतरीन अभिनय से घर- घर में पहचान बना लिए। गुरमीत की फिटनेस की बीत करें तो गुरमीत ने रोज वर्कआउट और हेल्दी डाइट को अपनाते है उनके 6 एब्स पे लड़कियां दिवानी है।