Aishwarya Rai Bachchan: 49 साल में भी ढाती है कहर, खूबसूरती से चुराया सबका दिल

Aishwarya Rai Bachchan: 49 साल में भी ढाती है कहर, खूबसूरती से चुराया सबका दिल

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है....वो जितनी खूबसूरत है उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी...जो आज भी अपने अंदाज़ से फैंस का दिल चुरा ही लेती है... 

वहीँ हम बात करें इनके लुक की तो उनके नए और आईकॉनिक लुकस का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है....जहाँ ऐश्वर्या ने तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की वही हिन्दी सिनेमा में भी उन्होंने अपने काम, एक्टिंग, और sweet behaviour के कारण अपना दमखम बनाया हुआ है.... 

आपको बता दें की ऐश्वर्या राय बच्चन ने न सिर्फ मिस वर्ल्ड का खिताब जीता बल्कि बॉलीवुड को  शानदार फिल्में भी दी है....दुनिया की चौथी सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का आज 49TH BIRTHDAY  हैं....

ये बचपन से ही काफी महाल्वाकांक्षी रही है तभी महज 9 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी...वैसे इनमें टेलेंट की कोई कमी नहीं तभी हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा मराठी, तमिल और कन्नड़ भाषा भी वो जानती है..

हिंदी सिनेमा में ऐश्वर्या ने अपनी एक खास जगह बनाई है जो की सालो साल याद की जायगी...

आज भी उनके glamrous  लुक की चर्चा बीटाउन में होती रहती है...और हो भी क्यों ना....अगर इनके फिटनेस की बात करें तो ऐश्वर्या की एक प्यारी बेटी भी है इसके बावजूद वह इतनी फिट है...उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी है जैसे ए दिल है मुश्किल, सरबजीत, देवदास, हम दिल दे चुके सनम, ताल और ऐसी ही कई....एश खुबसूरत है,अच्छी डांसर है, अच्छी एक्टर और भी बहुत कुछ...

calender
01 November 2022, 05:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो