हैप्पी बर्थडे एक्सप्रेशन क्वीन | 26 की हुई Rashmika Mandana | 25 की उम्र में बनी ‘नेशनल क्रश’

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज 26 साल की हो चुकी हैं । सुपरहिट फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली का रोल निभाकर लोगों के दिलों में राज करने वाली Rashmika Mandana का आज जन्मदिन है ।

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज 26 साल की हो चुकी हैं । सुपरहिट फिल्म पुष्पा में श्रीवल्ली का रोल निभाकर लोगों के दिलों में राज करने वाली Rashmika Mandana का आज जन्मदिन है । रश्मिका और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है । उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ढेरों बधाइयां दे रहे हैं, वहीं फिल्म जगत के दिग्गज कलाकारों ने भी रश्मिका को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है । आप को बता दें कि रश्मिका को लोग एक्सप्रेशन क्वीन और नेशनल क्रश के नाम से भी जानते हैं ।

रश्मिका ने अपनी करियर की शुरूआत 2016 से की थी, और अब तक रश्मिका 14 फिल्मों में काम कर चुकी है । शुरूआत के 4-5 फिल्मों के बाद ही रश्मिका के पूरे इंडिया में फैंस बन गए । फिल्म पुष्पा पार्ट 1 ने रश्मिका के करियर को पंख दिए और वो एक बार फिर पूरे देश में छा गई है, अब उन्हें श्रीवल्ली के नाम से भी जाना जाता है । लोगों उनकी क्यूट स्माइल और खूबसूरती के दिवाने हैं ।

कर्नाटक में तो रश्मिका का निक नेम ही नेशनल क्रश है, वहीं एक्सप्रेशन क्वीन के खिताब पर भी उनका ही कब्जा है । अपनी क्यूट सी स्माइल से सभी का दिल जीतने वालीं रश्मिका मंदाना का जन्म कर्नाटक में हुआ था, उनके माता पिता का नाम सुमन और मदन मंदाना है ।

26 साल की रश्मिका मंदाना ने अपने करियर में सफलता देखी है, तो वहीं उनकी पर्सनल लाइफ काफी अच्छी नहीं रही , साल 2017 में रश्मिका ने एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई की थी लेकिन एक साल बाद ही दोनो की सगाई टूट गई और दोनो अलग हो गए । वहीं खबरों की माने तो रश्मिका फिलहाल एक्टर विजय देवरकोंड़ा को डेट कर रही है । दोनों काफी बार एक साथ देखे जा चुके हैं , कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं , लेकिन उनके फैंस को ये खुशखबरी कब मिलेगी ये तो रश्मिका ही बता सकती हैं

calender
05 April 2022, 12:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो