बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। एक्ट्रेस अपने वकील प्रशांत पाटिल और शक्ती पांडे के साथ कोर्ट पहुंची।
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेशी के लिए दिल्ली के पटियाला कोर्ट पहुंची थी। पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस में संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी।। एक्ट्रेस अपने वकील प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे के साथ कोर्ट पहुंची। जहां उनकी जमानत पर आज बहस हुई।
#WATCH जैकलीन फर्नांडीज 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2022
पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडीज पर लगे आरोपों पर सुनवाई 12 दिसंबर के लिए टाली थी। pic.twitter.com/2hUa5DdbMV
बीते नवंबर के महीने में दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नीडीज को कहते हुए जमानत दे दी थी कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। यह जमानत देने का मामला बनता है अभियोजन पक्ष द्वारा आरोप बिंदू पर बहस तैयार करने के लिए समय मांगे जाने के बाद 24 नवंबर को दिल्ली की अदालत ने मामले में बहस 12 दिसंबर के लिए टाली थी।