Kaali फिल्म पोस्टर विवाद के मामले में सुनवाई टली
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के विवादास्पद पोस्टर के खिलाफ दर्ज याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने आज सुनवाई को स्थगित कर दिया है।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के विवादास्पद पोस्टर के खिलाफ दर्ज याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने आज सुनवाई को स्थगित कर दिया है।
दरअसल, काली फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई फिल्म के पोस्टर के चलते विवादों में फंसी हुई है। बता दें कि फिल्म के पोस्टर में जिस तरह से देवी काली को चित्रित किया गया है, इससे लोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होते ही यूपी, दिल्ली और मुंबई पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण के लिए फिल्म 'काली' की निर्माता के खिलाफ आपराधिक साजिश,जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में FIR दर्ज की थी।
हालांकि अब दिल्ली की एक कोर्ट ने 29 अगस्त तक इस मामले में सुवनाई को टाल दिया है।