Holi Re Rasiya Song: रवि किशन के संग मैथिली ठाकुर ने जमाया रंग, होली के मौके पर दिखी मैथिली और रवि किशन की जुगलबंदी

कोक स्टूडियो भारत ने होली से पहले अपना सेलिब्रेटी ट्रैक, होली रे रसिया गाना रिलीज कर दिया है। गाना सुनकर आप त्योहार के रंग में आजाएंगे। इस गाने को मैथली ठाकुर और रवि किशन ने अपना अवाज दिया है। यह गाना सुनने में जितना मजेदार है उतना देखने में भी दमदार है। इस गाने में रवि किशन की चंचलता नजर आएगी।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कोक स्टूडियो भारत ने होली से पहले अपना सेलिब्रेटी ट्रैक, होली रे रसिया रिलीज कर दिया है। गाना सुनकर आप त्योहार के रंग में आजाएंगे। इस गाने को मैथली ठाकुर और रवि किशन ने अपना अवाज दिया है। यह गाना सुनने में जितना मजेदार है उतना देखने में भी दमदार है। इस गाने में रवि किशन की चंचलता नजर आएगी।

आज बिरज में होली रे रसिया, इस गाने के लाईन से ही पता चल रहा है कि गाना कितना धमाकेदार होगा। आपको बता दे होली के अवसर पर कोक स्टूडियो भारत ने एक नया गाना रिलीज किया है। जिसको सुनकर फैंस अभी से होली के रंग में रंग जाएंगे।

होली रे रसिया गाना को यूट्यूब पर अपलोड होते ही खूब रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है लोग इस गाने को बेहद पसंद भी कर रहें है। सुपर हिट है मैशली ठाकुर का गाना मैथिली ठाकुर कोई पहचान की मोहताज नहीं है अपनी अवाज से लोगों का खूब प्यार बटोरा है।

होली के मौके पर मैथिली ठाकुर और रविकिशन का मजेदार जुगलबंदी देखने को मिल रहा है। होली को त्योहार को और रंगीला बनाने के इस सीजन का सुपरहिट गाना कोक स्टूडियो भारत ने होली से पहले ही कर दिया है। यह गाना लोगों को होली के रंग में रंगने को कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आपको बता दें होली रे रसिया गाने में भोजपूरी सिनेमा के सुपर हिट अभिनेता रवि किशन की चंचलता देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं गाना मेलोडियस ट्यून और रैप कल्चर का मिक्स है।

इस गाने को आप डांस फ्लोर पर भी बजा सकता है। क्लासिकल म्यूजिक के साथ वेस्टर्न का फ्यूजन होली रे रसिया गाने को नेशनल अवॉर्ड विनर अकुर ने दिया है और गाने को प्रोड्.ज सहगल ने किया है। गाने के वीडियो में आप देख सकते है पहली बार मैथिली ठाकुर और रवि किशन एक साथ मंच शेयर करते नजर आ रहें है। बतां दे कि रवि किशन काफी समय बाद गाना गा रहे हैं। गाने के बिच-बिच में अमान अली और अयान अली बंगश भी दिखाई दे रहें है। इतना ही नहीं सीधे मौत रैपर भी गाने में अपना बोल्ड एड किए है जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा।

मैथिली ठाकुर ने किया गाने का टीजर शेयर

मैथिली ठाकुर के अवाज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है मैथिली एक भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत में प्रशिक्षित एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। मैथली ने होली के अवसर पर अपने नए गाने का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है हमारे इस गाने के साथ होली के मस्ती में शामिल हो जाइए। आपको बता दें फैंस ‘होली रे रसिया’ गाने पर रवि किशन और मैथिली ठाकुर के जुगलबंदी को बेहद पसंद कर रहे है। लोग अपनी प्रतिक्रियाए दे रहें रहें है एक यूजर ने लिखा है लंबे समय के बाद ऐसा गाना आया है।

 

रवि किशन ने गाने के बारे में कहा

रवि किशन ने अपने नए गाने ‘होली रे रसिया’ गाने के बारे में कहा कि भारत की सांस्कृतिक परंपराओ को देखते हुए होली के अवसर पर कोक स्टूडियो विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक साथ ला रहा है जो नए युवाओ के भारत के साथ प्रतिध्वनित होती है। और साथ ही उन्हें उनकी जड़ों को जोड़े रखती है।

रवि किशन के इस बात को फैंस खूब पसंद कर रहें और उनकी खूब तारीफ भी कर रहें है। भोजपूरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता तो हैं हि साथ ही एक्टर ने अपने बेतौर अभिनय से कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किए है। रवि किशन के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। रवि किशन के अंदाज, के फैंस दिवाने है।

calender
23 February 2023, 11:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो