कैसे Deepika Padukone की अधनंगे कपड़ो को लेकर उड़ाई गई धज्जियां तो Fight Back किया Deepika ने भी

दीपिका पादुकोण बालीवुड इडंस्ट्री की टाप actress में से एक हैं...उनको किसी की पहचान कि जरूरत नहीं...वो खुद ही एक पहचान हैं..

दीपिका पादुकोण बालीवुड इडंस्ट्री की टाप actress में से एक हैं...उनको किसी की पहचान कि जरूरत नहीं...वो खुद ही एक पहचान हैं...लेकिन टाप में रहना इतना आसान नहीं होता उसके लिए भी कीमत चुकानी पड़ती है..वही हुआ दीपिका के साथ भी...जिस समय दीपिका इडंस्ट्री को एक के बाद एक ब्लाकबास्टर दे रही थी..बड़े बड़े एक्टर्स के साथ काम कर रही थी...वही दूसरी तरफ एक मीडिया ग्रुप उन्हें निचे गिराने का काम कर रहे थे... ऐसा ही एक मामला 2014 का है जब एक शख्स दीपिका को बर्बाद करना चा रहा था...उस वक्त भी पूरी इडंस्ट्री उनके साथ खड़ा था पर आज वो शख्स बर्बाद है...

आपको बता दें ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब दीपिका रामलीला, ये जवानी है दिवानी और शाहरूख खान के साथ कई सारे projects में काम कर रही थी... इसी दौरान एक बड़ा मीडिया ग्रुप जिसे कहा जाता है कि सबसे ज्यादा बार न्यूज वही ब्रैक करता है...उस मीडिया ग्रुप से एक tweet आता है...जिसमें उन्होंने एक white suit पहना था और अपनी चेन्नई एक्सप्रेरस के Event के लिए पहंची थी...और तभी का वीडियो शेयर करके बोला जाता है..o my god दीपिका पादुकोण का cleavage show चल रहा है... In short इस मीडिया ने टारगेट किया दीपिका को कि जहां भी जाती है cleavage ही दिखाती है...

इस tweet पर नजर पड़ी दीपिका की भी क्योंकि वो एक बड़ा मीडिया house था जो कुछ भी report करते थे बहुत सारे लोग देखते थे..ऐसे में दीपिका ने भी तुरंत react किया और कहा...हां मै एक औरत हूं ... cleavage के साथ साथ breast भी है...तुम्हें क्या problem है...साथ ही बोला अगर किसी lady की इज्जत नहीं कर सकते तो empowermenat की बात भी मत करो.... ये मीडिया ग्रुप हमेशा औरतों को सम्मानित करता है...और तो और सुशांत केस में accused रिया चक्रवर्ती को भी strong रूप में इसी मीडिया ने present किया था...जब इस पर Deepika ने stand लिया तो उनके साथ कई और industry के लोगों ने उनका support किया...ranveer सिंह, arjun, priankya, और भी...साथ ही इस news group के लिए Deepika ने open letter भी लिखा और बताया कैसे एक Actress को public figure होने पर कीमत चुकानी पड़ती है..

.उन्होंने ये भी कहा कि ये मीडिया वाले हमारे कपड़ों के अंदर घुसते है झाकते है...कुछ यहा से वहा हो जाए circle बनानाकर दिखाते है...male के साथ तो ऐसा कुछ नही होता... Deepika ने कहा मेरा काम जो मुझसे demand करेगा मै करूगी...उस टाईम वो happy new year movie कर रही थी और उन्होंने बोला इसमें तो मैने ऐसे ही कपड़े पहने है...साथ ही ये भी बोला जितनी cheap headline कर सकते थे उससे कही ज्यादा तुमने cheap किया..उनके private parts के अवाला काम के बारे में भी बात कर लिया करो...ये एक पूरा पोस्ट उन्होने लिखा था...इसके बाद आम लोग भी उनके support में आ गई...

अब मीडिया ग्रुप सकते में आ गया पर ये इनते powerful थे तो माफी मांगने के वजाए जबाव दिया...Dear Deepika हमें औरतों के body parts में Zoom in करने का कोई interest नहीं...पर कितने ऐसे मौके है magazine shoots, stage dance practice जब body flaunt कर रही हो...वहा क्या need थी...तुम बहुत बड़ी hypocrite हो.. अबतक सभी लोग और एडस्ट्री दीपिका के साथ खड़े हो चुके थे...इसके बाद उस मीडिया ग्रुप ने अपनी सारी पोस्ट delete कर ही थी...दीपिका ने उस ओपन लेटर मैं बात खत्म कर ही थी...लेकिन फिर एक repoter ने smartness दिखाते हुए उस मुद्दे का फिर आग लगा दी..

.जब दीपिका और अर्जून फैनी मूवी के promotion में गए थे..वहा उस रिपोटर ने बोला आपने cleavage का issue बेमतलब ही उछाला आप ignore कर सकती थी...जहां दीपिका ने ये बात पहले ही खत्म कर दी थी पर फिर दीपिका को आया गुस्सा और अर्जून ने भी उनका support किया...दीपिका ने सारे video graphers को बोला सब इन पर कैमरा करें...एक औरत होकर आप ऐसा बोल रही है...दीपिका इस मुद्दे से बहुत upset,दुखी थी.... वो कहते है ना मुद्दते लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है...

calender
28 June 2022, 07:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो