Hum Dil De Chuke Sanam: फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के 23 साल पूरे

अजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय और सलमान खान अभिनीत फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ने आज अपनी रिलीज के 23 साल पूरे कर लिए हैं।

Hum Dil De Chuke Sanam: अजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय और सलमान खान अभिनीत फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ने आज अपनी रिलीज के 23 साल पूरे कर लिए हैं। 18 जून ,1999 को रिलीज हुई यह एक रोमांटिक, ड्रामा और म्यूजिकल फिल्म थी।

फिल्म के 23 साल पूरे होने पर भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए फिल्म की कुछ झलकियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान, अजय और ऐश्वर्या के अलावा हेलेन, विक्रम गोखले, जोहरा सहगल आदि ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म में ऐश्वर्या और सलमान की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की गई। वहीं अजय देवगन के अभिनय को भी दर्शकों ने काफी सराहा। 

फिल्म में सलमान खान समीर, ऐश्वर्या रॉय नंदनी और अजय देवगन वनराज का किरदार निभाते नजर आये।फिल्म के गाने से लेकर फिल्म की कहानी तक दर्शकों को काफी पसंद आई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और कई पुरस्कार भी जीते।

calender
18 June 2022, 03:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो