WATCH TRAILER: हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी 2’ का ट्रेलर रिलीज,

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज ‘महारानी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

Maharani 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज ‘महारानी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हुमा कुरैशी एक बार फिर ओटीटी पर ‘महारानी’ बनकर लौटने को तैयार हैं। राजनीति से प्रेरित इस सीरीज के पहले पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था। जिसके बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

हुमा पिछले काफी समय से वेब सीरीज ‘महारानी’ के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। ‘महारानी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हुमा ने ट्रेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस राजनीतिक ड्रामा सीरीज में हुमा कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, मोहम्मद आशिक हुसैन, इनामुलहक, विनीत कुमार और तनु विद्यार्थी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

'महारानी' में हुमा कुरैशी एक अलग ही अवतार में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक ग्रामीण घरेलू महिला रानी भारती की भूमिका निभाई थी, जो राजनीति तक का सफर तय करती है। इस वेब सीरीज की कहानी मुख्य रूप से बिहार की राजनीति पर आधारित है।' ‘महारानी 2’' सोनी लीव पर 25 अगस्त को रिलीज होगी।

calender
02 August 2022, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो