तरला दलाल का किरदार निभाएगी Huma Qureshi

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी सिल्वर स्क्रीन पर मशहूर राइटर और कुक तरला दलाल का किरदार निभाती नजर आयेंगी।

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी सिल्वर स्क्रीन पर मशहूर राइटर और कुक तरला दलाल का किरदार निभाती नजर आयेंगी। हुमा कुरैशी ने अपनी नई फिल्म तरला से अपना लुक साझा करते हुए फैंस को बताया है कि वह राइटर और कुक तरला दलाल की भूमिका निभाने वाली हैं।

हुमा कुरैशी ने तरला दलाल के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर की, जिसमें एक ओर तरला दलाल की यंग एज की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है, तो दूसरी ओर हुमा की है जो उनके किरदार में नजर आ रही हैं।

हुमा ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे तरला जी। जैसा कि हम इस खूबसूरत यात्रा में अंत की ओर हैं, उनके जीवन पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने का है। मैं आपके शांत स्वभाव, शक्ति, प्रेम भाव, हास्य और सहानुभूति वाले व्यक्तित्व के बारे में लोगों को अनुभव कराने में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सकती।

जैसा कि लोग कहते हैं कि जो कलाकार जो किरदार निभाते हैं, वह उनकी आत्मा पर छाप छोड़ देता है, तो निश्चित रूप से आपने भी मुझपर एक गहरी छाप छोड़ी है।'

calender
06 June 2022, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो