Ganesh Chaturthi के त्योहार में Celebrities ला रहे एक से बढ़कर एक गणेश अपने घर

आज गणेश चतुर्थी है... हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है... इस त्योहार को विशेष तौर पर महाराष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है... भव्य पंडालों में गाजे-बाजे के साथ गणपति विराजमान होते हैं.

calender

आज गणेश चतुर्थी है... हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है... इस त्योहार को विशेष तौर पर महाराष्ट्र में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है... भव्य पंडालों में गाजे-बाजे के साथ गणपति विराजमान होते हैं... उनकी दस दिन तक पूजा-अर्चना होती है.... बॉलीवुड सेलेब्स भी धूमधाम से अपने घर में बप्पा को लेकर आते हैं... साथ ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुभकामनाएं भी देते हैं... गणपति जी के भक्त धूम-धाम से इस त्योहार को मनाते हैं... इस खास पर्व पर भक्त बप्पा की पूजा करते हैं और अपने घरों में स्थापित भी करते हैं... बप्पा के लिए भक्तों का प्रेम देखने लायक होता है...

गणेश जी भी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं... विधि-विधान के साथ बप्पा की अराधना करने से सभी तरह के संकट से राहत मिलती है... गणेश चतुर्थी के साथ, हर किसी की तरह, सेलेब्स भी हर साल इस त्योहार को बहुत उत्साह के साथ देखते हैं और बप्पा की मूर्ति को घर लाकर अपने अपने अनुसार घरों में रखते है...ये त्योहार 10 दिनों तक चलता है। वहीं इस साल भी सेलेब्स धूम-धाम से गणेश चतुर्थी का त्योहार मना रहे हैं। शिल्पा शेट्टी ने हर साल की तरह इस साल भी अपने घर पर गणपति का स्वागत किया। बता दें शिल्पा ने अपने टूटे हुए पैर के साथ खूब धूमधाम से स्वागत किया बप्पा के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शिल्पा शेट्टी की भगवान में गहरी आस्था है और ये एक्ट्रेस हमेशा ही पूजा करती दिखाई देती है। शिल्पा शेट्टी हर साल गणेश जी को अपने घर लेकर आती हैं उनकी सेवा करती हैं और फिर धूमधाम के साथ विसर्जन करती हैं... 'खतरों के खिलाड़ी 11' के विजेता अर्जुन बिजलानी गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले गणपति की मूर्ति अपने घर लाए... उन्होंने सबको इसकी शुभकामनाएं दी... साथ ही कहा "मैं पर्यावरण के अनुकूल गणेश का बहुत बड़ा समर्थक हूं और आज हम बप्पा को घर भी ला रहे हैं... मैं अपने सभी दोस्तों परिवार और शुभचिंतकों को हमेशा अपनी प्रार्थना में रखने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं... गणपति बप्पा मोरया।"

वहीं समभावना सेठ भी अपने घर लाई बप्पा को पूरे जोश के साथ झूमते हुए...गुरमीत चौधरी,ईशा कोपीकर, अनेरी विजानी, कृष्णा अभिषेक अपने पत्नी के साथ बप्पा को लेने पहुंचे, गणेश आचार्य, राहुल वेद्या, तो वही सरविन चावला भी पहुंची गणेश जी को अपने घर लाने वो भी अपनी नन्ही से बेटी के साथ...पूजा बेनर्जी ने नाचते हुए खुशी खुशी बप्पा को लिया और चली अपने घऱ...तो आप कह सकते है कि 2 सालों के बाद हर कोई गणेश चतुर्थी बना रहा है बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ...हर कोई खुश है बप्पा के आने से...तो आप भी बोलिए गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया First Updated : Wednesday, 31 August 2022