Huma Qureshi Birthday: इस तरह हुमा कुरैशी ने धीरे-धीरे सिनेमा में बनाई जगह

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 28 जुलाई, 1986 को दिल्ली में हुआ था।

Huma Qureshi Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 28 जुलाई, 1986 को दिल्ली में हुआ था। हुमा ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से बॉलीवुड में कदम रखा था और अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

हुमा कुरैशी साल 2008 में दिल्ली से मुंबई आ गई थीं। फिर उन्होंने फिल्म जंक्शन के लिए ऑडिशन दिया। हुमा ने फिल्म 'बिल्ला 2' के लिए करीब 700 लोगों को ऑडिशन में मात दी थी। इसके बाद हुमा ने हिंदुस्तान लीवर के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया और कई टीवी विज्ञापनों में काम किया। इस दौरान हुमा ने आमिर खान के साथ सैमसंग मोबाइल, शाहरुख खान के साथ नेरोलेक पेंट्स सहित कई अन्य ऐड किए।

हुमा कुरैशी का बॉलीवुड डेब्यू काफी फिल्मी रहा। दरअसल आमिर खान के साथ हुमा के विज्ञापन के दौरान उन्हें फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने नोटिस किया और उनसे इम्प्रेस हो गए। अनुराग की गैंग्स ऑफ वासेपुर से हुमा का बॉलीवुड डेब्यू हुआ। फिल्म में हुमा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट नजर आई थीं।

calender
28 July 2022, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो