राखी सावंत के पति आदिल खान के खिलाफ ईरान की छात्रा ने मैसूर में दर्ज कराई FIR

एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान (Adil Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

FIR Against Adil Khan: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति आदिल खान (Adil Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस राखी सावंत ने आदिल खान के खिलाफ घरेलू हिंसा सहित तमाम आरोप लगाए थे। जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था। अब आदिल खान के खिलाफ एक और मामला दर्ज कराया गया है। ये मामला राखी सावंत की तरफ से नहीं बल्कि ईरान की स्टूडेंट की तरफ से दर्जा कराया गया है। ईरान की स्टूडेंट ने आदिल खान पर रेप का मामला दर्ज करवाया है। आदिल खान के खिलाफ मैसूर में FIR दर्ज हुई है।

आदिल के खिलाफ नई FRI-

अपनी प्राथमिकी में, ईरानी महिला ने आदिल पर शादी के बहाने उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, जब वे मैसूर में एक साथ रहते थे। उसने बताया किया कि जब उसने 5 महीने पहले उससे शादी करने की मांग की, तो उसने इसे अस्वीकार कर दिया और कहा कि वह कई लड़कियों के साथ इसी तरह के रिश्ते में है। फिर उसने धमकी दी और ब्लैकमेल किया कि वह उसकी अंतरंग तस्वीरें भेजकर कोई शिकायत दर्ज न करे। अब आईपीसी की धारा 376, 417,420, 504 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अभिनेत्री ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं कहानी का अपना पक्ष साझा करने के लिए अदालत आई हूं। आदिल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए, मैंने अपना मेडिकल करवाया है और ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सभी सबूत भी जमा किए हैं। मैं यहां जज से इंसाफ मांगने आई हूं। आदिल ने मुझे प्रताड़ित किया है और मेरे साथ धोखा किया है और मैं उसे जमानत नहीं दिलाना चाहता। मैंने अपने बैंक स्टेटमेंट भी दिए हैं, उसने मेरा ओटीपी लिया और मेरे पैसे चुरा लिए, और उसने मेरा भरोसा तोड़ा।"

calender
12 February 2023, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो