जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने वाली याचिका वापस ली, Delhi कोर्ट से मांगी थी इजाजत
अभिनेता जैकलीन फर्नांडिस ने बहरीन की यात्रा करने के लिए अपनी याचिका वापस ले ली
नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में फंसी जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने विदेश जाने के लिए इजाज़त मांगी थी, लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उन्हें परमिशन देने से मना कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि पहले आरोप तय होने दीजिए। इसके बाद जैकलीन फर्नांडिस ने विदेश जाने वाली याचिका वापस ले ली। अभिनेत्री 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक बहरीन जाना चाहती हैं।
#UPDATE अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने बहरीन की यात्रा करने की अपनी याचिका वापस ले ली, जिसे उन्होंने अदालत की आपत्ति के बाद दिल्ली की अदालत में दायर किया था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2022
अदालत ने टिप्पणी की कि मामला एक महत्वपूर्ण चरण में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकेश ने जैकलीन की फैमिली को भी बहुत से महंगे गिफ्ट्स दिए थे जिनमें लग्जरी कार, लगभग 1.32 करोड़ रुपये का महंगा सामान और 15 लाख कैश भी हैं। कहा जा रहा था कि जैकलीन और सुकेश काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में भी रहे थे। वहीं, जैसे ही ठगी केस ने तूल पकड़ा वैसे ही दोनों की इंटीमेट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।