कोर्ट के समन के बाद फिर बढ़ी Jacqueline Fernandez की मुश्किलें

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अब पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को समन भेजा है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। अब पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को समन भेजा है। जिसके बाद जैकलीन को 26 सितंबर को कोर्ट में पेश होना है। बताते चले, जैकलीन को ED की ओर से दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी घोषित किया गया था।

जिसको लेकर ही पटियाला कोर्ट ने अब जैकलीन को समन भेजा है। 12 सितंबर को जैकलीन पहले दिल्ली पुलिस की ओर से होने वाली पूछताछ में शामिल होगी। इसको लेकर जैकलीन के वकील ने पुलिस को आश्वासन दिया है। बताते चले आरोपी सुकेश चन्द्रशेखर ने जो दो नंबर से करोड़ों की कमाई कि थी उसमें से उसने जैकलीन को 5 करोड़ रुपये और 71 लाख के गिफ्ट दिए थे। ये सब पैसे और गिफ्ट सुकेश की सहयोगी पिंकी ईरानी ने जैकलीन तक पहुंचाये थे।

इससे पहले जैकलीन भी अपने एक बयान में सुकेश और उसकी पत्नी से गिफ्त लेनी की बात को स्वीकार कर चुकी है। जिसके बाद ईडी ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए जैकलीन की 7 करोड़ 12 लाख की सम्पति को जब्त कर लिया था। सुकेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है फिर भी वह जेल से ही जैकलीन के संपर्क में था। ईडी ने बताया कि, सुकेश ने यह सब पैसा हाई प्रोफाइल लोगों से ठगा था।

इस ठगी के पैसे से उसने फिर जैकलीन को गिफ्ट देने शुरु किये। उसकी ठगी का शिकार फोर्टिस हेल्थ केयर प्रमोटर शिवेंद्र मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी हो चुकी है। सुकेश से उनसे पार्टी फंड में चंदा के नाम पर करोड़ो की ठगी की है। हर बार सुकेश उनको केन्द्रीय गृह सचिव तो कभी वित्त सचिव ,प्रधानमंत्री दफ्तर का अधिकारी बताकर कॉल करता था।

calender
31 August 2022, 04:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag