सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन की बढ़ी मुश्किलें, ED ने बनाया आरोपी

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने चार्जसीट दायर कर जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) को आरोपी के रूप में नामित किया है। ऐसे में एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती साफ दिख रही है।

सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने चार्जसीट दायर कर जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez) को आरोपी के रूप में नामित किया है। ऐसे में एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ती साफ दिख रही है।

बताया जा रहा है कि ईडी का मानना है कि जैकलीन फर्नांडीज को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ठग सुकेश एक अपराधी है। अभिनेत्री को यह तक पता था कि सुकेश जबरन वसूली करने वाला शख्स है। यही कारण है कि ईडी ने जैकलीन पर शिकंजा कस रखा है। हालांकि अभी जैकलीन की गिरफ्तारी नहीं हुई है क्योंकि अभी कोर्ट ने चार्जसीट पर कोई संज्ञान नहीं लिया है। लेकिन उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

दरअसल, ठग सुकेश पर 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप लगे हैं। वहीं इस मामले की जांच में ये भी खुलासा हुआ कि सुकेश ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क कर लिया है।

वहीं अभिनेत्री जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने उनसे संपर्क किया था और खुद को सनटीवी का मालिक बताया था। जैकलीन ने बताया, सुकेश ने कहा था कि वह मेरे बहुत बड़े प्रशंसक हैं, और मुझे दक्षिण में फिल्में करनी चाहिए और सन टीवी के रूप में उनके पास कई परियोजनाएं हैं। उस समय से ही दोनों संपर्क में आए थे।

calender
17 August 2022, 12:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag