Sridevi Birth Anniversary: जाह्नवी कपूर ने फोटो शेयर कर माँ को किया याद

Sridevi Birth Anniversary: दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास दिन पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी व अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने उन्हें याद करते हुए उन्होंने एक अनदेखी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

Sridevi Birth Anniversary: दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास दिन पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी व अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने उन्हें याद करते हुए उन्होंने एक अनदेखी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

दरसअल, जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमे श्रीदेवी पिंक कलर की साड़ी में है और जान्हवी नीले रंग की फ्रॉक में बहुत प्यारी लग रही हैं। तस्वीर में श्रीदेवी बेटी जान्हवी को बाहों में भरकर प्यार जताती नजर आ रही हैं। इस प्यारी सी तस्वीर के साथ ही जान्हवी ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है। जाह्नवी ने लिखा-'जन्मदिन की बधाई मम्मा... मैं आपको हर दिन बहुत ज्यादा मिस करती हूं। आई लव यू फोर एवर।'

 

सोशल मीडिया पर जान्हवी का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जान्हवी अक्सर श्रीदेवी की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। कहा जाता है कि श्रीदेवी हमेशा से ये चाहती थी कि उनकी बेटी टॉप एक्ट्रेस बने और वह उन्हें पर्दे पर अभिनय करते हुए देंखे । लेकिन बेटी जाह्नवी की डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही श्रीदेवी का निधन हो गया। उस समय जाह्नवी कपूर फिल्म 'धड़क' की शूटिंग कर रही थी । श्रीदेवी तो अब इस दुनिया में नहीं हैं ,लेकिन उनकी बेटी जान्हवी कपूर अपनी माँ के सपने को पूरा करने में लगी हुई हैं। जान्हवी कपूर आज बॉलीवुड की जानी -मानी अभिनेत्री हैं।

calender
13 August 2022, 01:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो