Box Office Report: Bhool Bhulaiyaa 2 के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर Jug Jug Jeeyo की रफ्तार धीमी

फिल्‍म 'जुग जुग जियो' ने बॉक्‍स ऑफिस पर छह दिनों में 47.50 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया है।

बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग फिल्में लगतार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। इसी क्रम में अब इस शुक्रवार कई और नई फिल्में रिलीज हो गई है। जुग जुग जियो से लेकर शेरदिल तक बाॉक्स ऑफिस पर अब दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। इसी बीच अब इन सभी फिल्मों के बीते दिन हुई कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। हालांकि, वरुण धवन की फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को पीछे नहीं छोड़ पाई है।  

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज के पहले दिन से ही शानदार कमाई कर रही है। छह दिन में इस फिल्म ने 80 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। 

जबकि राज मेहता की जुगजुग जीयो ने अपने पहले सप्ताह में दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाबी हासिल की है क्योंकि फिल्म ने छह दिनों में 50.24 करोड़ रुपये कमाए हैं।

बता दे कि फिल्म 'भूल भुलैया 2' रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब, अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 230 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। 

calender
30 June 2022, 01:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो