Jug Jugg Jeeyo Box Office Day 1: इस शुक्रवार यानी 24 जून को सिनेमाघरों में जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) को रिलीज कर दिया गया है। वरुण धवन (Varun Dhawan) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर ( Neetu Kapoor) की इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे थे।
करीब 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर ली है। ऐसे में आने वाले दिनों के भीतर फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने पहले दिन करीब 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म को देशभर में 3375 स्क्रीन पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। First Updated : Saturday, 25 June 2022