Jug Jugg Jeeyo के नए सॉन्ग 'Duppata' रिलीज, 'दुपट्टा' के अलावा सब कुछ है

'दुपट्टा आउट हो गया है। अपने डांस पार्टनर के साथ तैयार हो जाइए क्योंकि समय आ गया है झूमने का।'

Duppata Song Out: कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म 'जुग जुग जीयो' (Jug Jugg Jeeyo) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जिसका सॉन्ग 'नाच पंजाबन' (The Punjaabban Song) हाल ही में रिलीज हुआ था। जिस पर लोग थिरकते नज़र आ रहे हैं। जिसके बाद अब लोगों को डांस करने के लिए एक और सॉन्ग मिल गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म का एक नया सॉन्ग 'दुपट्टा' (Duppata song out) रिलीज कर दिया गया है। जिसमें अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी से लेकर मनीष पॉल तक सभी एक बार में मस्ती कर रहे हैं, लेकिन दुपट्टा कहीं नहीं है। 

बता दें कियारा ने कुछ ही समय पहले इस सॉन्ग को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Kiara Advani instagram page) से शेयर किया। लेकिन उतनी ही देर में इस पर लाखों व्यूज आ गए हैं। कियारा (Kiara Advani latest video) ने इसकी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुपट्टा आउट हो गया है। अपने डांस पार्टनर के साथ तैयार हो जाइए क्योंकि समय आ गया है झूमने का।' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

राज मेहता द्वारा निर्देशित, जुग जुग जीयो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित है। फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

calender
12 June 2022, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो