फिर से ख़राब हुई जस्टिन बीबर की तबीयत, बीच में कैंसिल किया वर्ल्ड टूर

पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कुछ समय से सिंगर की सेहत खराब हो गई है। इसी वजह से उन्होंने ने अपना वर्ल्ड टूर बीच में ही रोक दिया है। हालांकि, पिछले महीने ठीक होने के बाद उन्होंने अपना जस्टिस वर्ल्ड टूर शुरू किया था, जो अब एक बार फिर से उनके स्वास्थ्य के कारण रुक गया है। जस्टिन बीबर ने अपने इस वर्ल्ड टूर को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। जस्टिन ने यूरोप और ब्राजील में 6 लाइव शो किए थे।

पॉपुलर सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कुछ समय से सिंगर की सेहत खराब हो गई है। इसी वजह से उन्होंने ने अपना वर्ल्ड टूर बीच में ही रोक दिया है। हालांकि, पिछले महीने ठीक होने के बाद उन्होंने अपना जस्टिस वर्ल्ड टूर शुरू किया था, जो अब एक बार फिर से उनके स्वास्थ्य के कारण रुक गया है। जस्टिन बीबर ने अपने इस वर्ल्ड टूर को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया है। जस्टिन ने यूरोप और ब्राजील में 6 लाइव शो किए थे।

जस्टिन बीबर ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस से साझा किया कि वह अपने आगामी लाइव कॉन्सर्ट कैंसिल कर रहे हैं। जस्टिन बीबर ने अपने पोस्ट में लिखा- इस साल के शुरुआत में मैंने रामसे हंट सिंड्रोम से जूझने को लेकर सार्वजनिक किया था, जिसके कारण मेरा आधार चेहरा पैरेलाइज हुआ।

सिंगर ने आगे कहा- इस बीमारी के चलते, मैं अपना नॉर्थ अमेरिका में होने वाला जस्टिस टूर पूरा नहीं कर पाऊंगा। आराम करने और अपने डॉक्टर, परिवार और टीम से कंसल्ट करने के बाद मैं फिर से यूरोप टूर के लिए जाऊंगा। मैंने छह लाइव शो किए हैं, लेकिन इन्होंने मुझपर असर डाला है। पिछले हफ्ते मैंने रियो में परफॉर्म किया और मैंने उसके लिए अपनी पूरी जान लगा दी।

 

कॉन्सर्ट के बाद अपने स्वास्थ्य को लेकर बताते हुए जस्टिन बीबर ने लिखा- स्टेज से आने के बाद मेरी थकावट ने मुझपर काबू कर लिया और मुझे एहसास हुआ कि मुझे अभी अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की जरूरत है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए अपने टूर से ब्रेक लेने जा रहा हूं. मैं ठीक हो जाऊंगा, लेकिन मुझे आराम करने और बेहतर होने के लिए समय चाहिए। मुझे इस शो और जस्टिस के हमारे संदेश को दुनिया के सामने लाने पर बहुत गर्व है। आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद।

calender
07 September 2022, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो