Kamaal R. Khan ने आयुष्मान खुराना पर साधा निशाना

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर एवं रियलिटी शो बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये आयुष्मान खुराना पर जमकर निशाना साधा

Kamaal R. Khan: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के लिए साल 2022 ज्यादा खास नहीं रहा। हाल ही में आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म एन एक्शन हीरो का ट्रेलर रिलीज जारी किया गया। इसी दौरान केआरके ने आयुष्मान खुराना पर निशाना साधा।

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर एवं रियलिटी शो बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये आयुष्मान खुराना पर जमकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया-'' भाई आयुष्मान खुराना आपका स्टारडम हर दिन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है। आपकी पिछली 4 फिल्में रिलीज के बाद डिजास्टर साबित हुई हैं। लेकिन आपकी फिल्म एन एक्शन हीरो रिलीज से पहले ही एक डिजास्टर है। लोग आपकी फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए तैयार नहीं हैं। फिर फिल्म देखने के बारे में तो भूल ही जाएं। इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।''

केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स जहां केआरके के इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं।

वहीं अगर वर्कफ़्रंट बात करें आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ऐन एक्शन हीरो की तो यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
calender
15 November 2022, 06:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो