इंदिरा गांधी की जयंती पर कंगना रनौत हुई भावुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनकी एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है।
बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' (Kangana Ranaut Emergency) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच शनिवार को यानी आज इंदिरा गांधी की जयंती पर अभिनेत्री ने उन्हें याद किया और उनकी एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की है। कंगना का यह पोस्ट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी को जयंती पर किया याद-
क्वीन फेम एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गांधी की एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की है जिसके साथ उन्होंने लिखा, “एक महिला केवल अपने शरीर के बारे में ही क्यों होती है? उनके पास एक विजेता का दिमाग, एक फीनिक्स की भावना और एक तानाशाह की शक्ति थी। हैप्पी बर्थडे मिसेज गांधी।”
बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों असम में अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग कर रही है। फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। राजनीतिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी , महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे। 'इमरजेंसी' इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।