Kangana Ranaut on Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कंगना रनौत ने फिर साधा निशाना, कहीं ये बात

Kangana Ranaut on Brahmastra: ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कंगना रनौत ने फिर साधा निशाना, कहीं ये बात

Kangana Ranaut on Brahmastra: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं हाल ही में ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो गई। फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्म की रिलीज के बाद से लगातार इस फिल्म पर निशाना साध रही हैं। बीते दिन कंगना ने फिल्म पर निशाना साधने के साथ-साथ फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को लेकर कहा था कि जो लोग भी अयान मुखर्जी को जीनियस कहते हैं उन्हें तुरंत जेल भेज देना चाहिए। वहीं रविवार को कंगना ने एक बार फिर से फिल्म पर निशाना साधा है।

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक ट्वीट को शेयर किया है, जिसमें लिखा है- 'कुछ ट्रेड एनालिस्ट ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस फिगर नहीं बता रहे हैं, क्योंकि वह पूरी तरह से हेराफेरी कर रहे हैं। जो लोग बॉक्स ऑफिस नंबर्स के साथ मजाक कर रहे हैं उन्हें इसके लिए मोटी रकम दी जाती है। इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी हेराफेरी कही जा सकती है। इसमें 60-70 प्रतिशत तक फेक आंकड़े हैं।' कंगना ने इसी ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- 'वाह ये एक नया निम्न स्तर है, 70 प्रतिशत।' सोशल मीडिया पर कंगना का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।

ब्रह्मास्त्र की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर-आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है।

calender
11 September 2022, 03:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो