ब्लॉकबस्टर हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म, 27वें दिन 175 करोड़ का पड़ाव पार

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 175करोड़ का पड़ाव पार कर लिया है। फिल्म को यहां तक पहुंचने में 27दिनों का वक्त लगा है। भूल भुलैया 2साल 2022की सबसे कामयाब फिल्मों में शामिल हो चुकी है। वहीं, कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है।

भूल भुलैया 2की ब्लॉकबस्टर कामयाबी इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि पिछले कुछ समय में रिलीज हुईं कई हिंदी फिल्में बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद फ्लॉप रही हैं। इनमें अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, कंगना रनोट की धाकड़, जॉन अब्राहम की अटैक पार्ट-1, अजय देवगन की रनवे 34और टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2जैसी फिल्में शामिल हैं, जिनसे बड़े कलेक्शंस की उम्मीद ट्रेड ने की थी।

अनीस बज्मी निर्देशित भूल भुलैया 2ने गुरुवार 15जून को 1.26करोड़ के साथ सिनेमाघरों में 27दिनों का सफर पूरा कर लिया और फिल्म का नेट कलेकशन 175.02करोड़ पर पहुंच गया। भूल भुलैया 2साल की टॉप 5फिल्मों में चौथे स्थान पर आ गयी है। दिलचस्प बात यह है कि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप की दोनों फिल्में हिंदी भाषा की नहीं हैं।

इस साल की सबसे अधिक नेट कलेक्शन करने वाली फिल्म केजीएफ 2 (हिंदी) है, जिसने 432करोड़ से अधिक सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जमा किये थे। यह मूल रूप से कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है। इसके बाद आती है तेलुगु फिल्म आरआरआर, जिसके हिंदी डब वर्जन ने 277करोड़ जमा किये। तीसरे स्थान पर हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स है, जिसने 252करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। पांचवें स्थान पर 124करोड़ नेट कलेक्शन के साथ आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी है।

20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 चौथे हफ्ते में चल रही है और फिल्म के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार रहे-

शुक्रवार- 1.56करोड़

शनिवार- 3.01करोड़

रविवार- 3.45करोड़

सोमवार- 1.30करोड़

मंगलवार- 1.29करोड़

बुधवार- 1.26करोड़

भूल भुलैया 2ने पहले हफ्ते में 92.05करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे और तीसरे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शंस क्रमश: 47.70करोड़ और 21.40करोड़ रहे थे।

calender
16 June 2022, 04:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो