Bhool Bhulaiyaa 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग NGO के बच्चों संग Kartik Aaryan ने की मस्ती

कार्तिक आर्यन हैं सबसे अलग.. इतनी हिट देने के बाद भी हैं डाउन टू अर्थ.. जी हाँ अकसर किसी फिल्म के हिट होने पर सेलिब्रिटीज को फिल्म की सक्सेस पर आलीशान पार्टी करना बहुत आम बात है. लेकिन कार्तिक ने बता दिया की वो बेहद अलग हैं

कार्तिक आर्यन हैं सबसे अलग.. इतनी हिट देने के बाद भी हैं डाउन टू अर्थ.. जी हाँ अकसर किसी फिल्म के हिट होने पर सेलिब्रिटीज को फिल्म की सक्सेस पर आलीशान पार्टी करना बहुत आम बात है. लेकिन कार्तिक ने बता दिया की वो बेहद अलग हैं. जी हां कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने 175 करोड़ की कमाई करने पर NGO के बच्चों के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग कर स्पेशल जश्न मनाया. कार्तिक ने बच्चों के साथ खूब एंजॉय किया, उनके साथ फोटो खिंचवाई और टाइटल सॉन्ग का सिग्नेचर स्टेप भी किया.

कार्तिक आर्यन ने अपनी लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया 2 के साथ देश में एक जबरदस्त तूफान ला दिया है. ये फिल्म अपने चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. भूल भुलैया 2 की रफ्तार अभी भी थमने का नाम नही ले रही.. इस फिल्म के बढ़ते कलेक्शन के साथ कार्तिक की फैन फॉलोइंग भी बढ़ती जा रही है. इस लिस्ट में अब यंग किड्स भी शामिल हो गए हैं जो उनके चहेते बन गए हैं.. कार्तिक अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग में क्राई फाउंडेशन एनजीओ के अपने नन्हें आडिंसेस से मिले. कार्तिक ने बच्चों को बहुत स्पेशल फील कराया.

उन्होंने फिल्म खत्म होने के बाद बच्चों के साथ बातचीत की, गाना गाया, डांस किया और पूरे दिन में कई बार उनके साथ पोज भी दिए. इससे पहले, कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर सड़क पर एक छोटी बच्ची के साथ चिट चैट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कार्तिक की छोटी-सी फैन उन्हें बता रही है कि फिल्म में कैसे उन्हें कार्तिक बहुत पसंद आए. बता दें, इस वीडियो में कार्तिक अपने पेट डॉग कटोरी के साथ दिखे थे

calender
17 June 2022, 08:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो