कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को हुए एक साल पूरे, कपल ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

कैटरीना और विक्की ने सोशल अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी हैं।

calender

Marriage Anniversary: बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे है। इस खास मौके पर सेलेब्रिटी कपल ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है। कैटरीना और विक्की ने सोशल अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए एक दूसरे को बधाई दी हैं।

कैटरीना ने शेयर की तस्वीर-

कैटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी और विक्की की दो तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ ही उन्होंने विक्की कौशल का एक डांस करते हुए वीडियो भी साझा किया है ।इसके साथ ही कैटरीना ने कैप्शन में लिखा-'माई रे ऑफ लाइट हैप्पी वन ईयर।'

 

विक्की ने शेयर की तस्वीर-

वहीं विक्की कौशल ने भी कुछ अनदेखी तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-'समय उड़ता है, लेकिन माइ लव ये आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है। शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं। मैं आपसे उतना प्यार करता हूं, जितना आप कभी सोच भी नहीं सकतीं।'

 

बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा में धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसमें दोनों के परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे भी शामिल हुए थे।

वर्कफ्रंट-

इन दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विक्की कौशल 'सैम बहादुर', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आने वाले हैं। First Updated : Friday, 09 December 2022